
हर घर से एक-एक कार्यकता आगे आएं
शिव सेना और बजरंग दल ने निकाली रैली
रैली का जगह जगह हुआ स्वागत
दलोट कस्बे में शिवसेना व बजरंग दल की ओर से गुरुवार को अलग-अलग रैली निकली गई।
शिवसेना की रैली सरकारी अस्पताल से शुरू हुई।
मुख्य मार्गो से होते हुए पुराना बस स्टैंड पर समापन हुआ। शिवसेना जिला मीडिया प्रभारी हरीश जटिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश सांहचीहर, जोशी, मेवाड़ प्रमुख समरसिंह बुंदेला, प्रदेश सचिव रमेश चंद्र चौबीसा, मेवाड़ कार्यकारिणी सदस्य सुधीर शर्मा उदयपुर जिला प्रमुख गौरव नागदा मेवाड़, मीडिया प्रभारी पूरण पुरी गोस्वामी, युवा सेना संभाग प्रभारी, विशिष्ट अतिथि मेवाड़ उपप्रमुख दशरथसिंह गुर्जर, प्रतापगढ़ शिवसेना जिला प्रमुख अजयसिंह आंजना, युवा सेना जिला प्रमुख मनीष माली मंच पर उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों का दलोट शिवसेना के रामनिवास मालवीय, जिला संगठन मंत्री कैलाश रजक, नगर प्रमुख प्रभुलाल खारोल, अखाड़ा प्रमुख गोपाल कुमावत, नितेश पाटीदार आदि मौजूद थे।
बालिका स्कूल में आयोजित समारोह प्रदेश सचिव समर सिंह बुंदेला ने सभी को एकजुट होने व संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर ईश्वर चौहान, देवेन्दसिंह आंजना, विक्रम सिंह, आंजना, आनन्द राठौर, सुनील चौधरी नितेश पाटीदार उपस्थित थे।
बजरंग दल ने निकाली रैली
कस्बे में बजरंग दल क ओर से रैली का आयोजन किया गया। रैली खेड़ापति हनुमान मंदिर से शुरू हुई। जो नगर में प्रवेश करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। रैली आदि जगहों से निकलते हुए कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंची।
---
कुमावत समाज की जिला बैठक आज
असावता
कुमावत समाज की जिला बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे कुमावत धर्मशाला अवलेश्वर में जिला अध्यक्ष भंवरलाल कुमावत की अध्यक्षता में होगी।
जिसमें प्रतापगढ़ जिले के कुमावत समाज के लोग भाग लेंगे। चित्तौडगढ़़, नीमच, मंदसौर, रतलाम जिले के समाज के लोगों को भी मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया है। युवा जिला अध्यक्ष मोहन कुमावत ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में कुमावत समाज की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक उन्नति के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।
Published on:
21 Sept 2018 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
