
गणेश घाट एवं धोबी घाट का हुआ भूमि पुजन
प्रतापगढ़. नगर परिषद की ओर से शनिवार को शहर के दीपेश्वर तालाब पर गणेश घाट व धोबी घाट का भूमि पूजन किया गया। नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी मदनलाल टेलर, बलराम माहेश्वरी, यशवंत भटेवरा, माणकलाल कुमावत, पूर्व पार्षद शंकरलाल टांक, भैरुलाल टांक, श्याम टांक, कमलाबाई टांक, नर्मदाबाई टांक, शांतिलाल धोबी, चम्पालाल टांक, पुुजा धोबी के विषिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित पार्षदों की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया एवं मंत्रोच्चार के द्वारा दोनों कार्यों के भूमि पुजन की विधि संपन्न की गई। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्याम टांक ने कहा कि नगर परिषद परिवार का हमारा समाज एवं जनता आभारी है कि ये सौगात नगर परिषद की ओर से शहर को दी गई है। सभापति कमलेश डोसी ने कहा कि हमारा संकल्प था कि धोबी समाज के लोगों की आजिविका के लिए एक विकल्प देंगे, जो सपना आज साकार होने वक्त आ गया है। डोसी ने कहा कि उक्त धोबी घाट के अन्तर्गत तालाब पर 32 घाट का निर्माण होगा। पानी की एवं गंदे पानी के निकासी के साथ कपड़े सुखाने की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। साथ ही गणेश प्रतिमा के विसर्जन में तरुणदास वैरागी एवं हिम्मत जैन एवं पूरी समिति ने पिछले कई वर्षों से इस तालाब की रक्षा-सुरक्षा के लिए सहयोग दिया है। हमने गणेश घाट के भूमि पूजन का कार्य संपादित कर 2019 में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। कार्यक्रम में उप सभापति डॉ. विद्या राठौर, मुकेश नागर, नगर परिषद पार्षद सहित कई लोग मौजूद थे।
लम्बे अंतराल के बाद बरसे मेघ
प्रतापगढ़ जिले में लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार रात से एक बार फिर बरसात का दौर शुरू हो गया है। बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। देर रात से हो रही लगातार बारिश के बाद नदी-नालों में भी पानी की आवक हो गई है।
संभाग का सबसे बड़ा 31 मीटर भराव क्षमता वाला जाखम बांध अब केवल डेढ़ मीटर ही खाली है। यहां भी लगातार पानी की आवक हो रही है।
प्रतापगढ़ में इस मानसून की 56 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। प्रतापगढ़ शहर और जिले में देर रात से कभी रुक-रुककर तो कभी तेज बरसात का दौर लगातार जारी है। इस बारिश के बाद पिछले दस दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को फिलहाल निजात मिली है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक जिले का बरडिया, भंवर सेमला, हमजाखेड़ी, बजरंगगढ़ और बोरिया बांध पूरी तरह से लबालब है। पिछले सालों के मुकाबले प्रतापगढ़ जिले में औसत बरसात पूरी हो चुकी है। जिससे लोगों को काफी राहत है।
Published on:
22 Sept 2018 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
