26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 ट्रकों में दो पार्टिशन में भरे थे 2884 भेड़-बकरियां

प्रतापगढ़.जिले के हथुनिया पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर बुधवार को की गई नाकाबंदी में जब्त किए गए 13 ट्रकों में दो पार्टिशन में 2884 भेड़-बकरियां भरी गई थी। जो मारवाड़ से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी। इन ट्रकों को पशु क्रूरता अधिनियम के जब्त किए गए है। वहीं मवेशियों को गोशाला और गांवों में बाड़े में रखे गए है।

2 min read
Google source verification
13 ट्रकों में दो पार्टिशन में भरे थे 2884 भेड़-बकरियां

13 ट्रकों में दो पार्टिशन में भरे थे 2884 भेड़-बकरियां


-पशु क्रूरता अधिनियम में दर्ज किया प्रकरण
-मारवाड़ इलाकों से महाराष्ट्र ले जाई जा रहे थे मवेशी
-सात मवेशी बीमार, एक की मौत
प्रतापगढ़.
जिले के हथुनिया पुलिस की ओर से मुखबिर की सूचना पर बुधवार को की गई नाकाबंदी में जब्त किए गए 13 ट्रकों में दो पार्टिशन में 2884 भेड़-बकरियां भरी गई थी। जो मारवाड़ से महाराष्ट्र ले जाई जा रही थी। इन ट्रकों को पशु क्रूरता अधिनियम के जब्त किए गए है। वहीं मवेशियों को गोशाला और गांवों में बाड़े में रखे गए है।
पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हथुनिया पुलिस ने एमपी-राजस्थान सीमा पर राजपुरिया चैकपोस्ट पर नाकाबंदी की। यहां मारवाड़ से महाराष्ट्र ले जाई जा रही 13 ट्रकों में कुल दो हजार आठ सौ 84 भेड़-बकरियां भरी हुई थी। इस पर सभी मवेशियों को ट्रकों से उतारा गया। इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। ट्रकोंं को जब्त किया गया। प्रकरण दर्ज किया गया है। इसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पशु चिकित्सक डॉ. जयप्रकाश परतानी ने बताया कि बारावरदा गोशाला में उतारे गए दो सौ मवेशियों में एक की मौत हो गई। जबकि सात घायल अवस्था में मिले। सभी को उपचार किया गया।
यहां उतारे गए मवेशी
एक साथ 13 ट्रकों में दो हजार 840 भेड़-बकरियों को रखना और दाना-पानी की व्यवस्था करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया। इसे देखते हुए दो ट्रकों को बारावरा गोशाला में खाली कराया गया। जबकि अन्य को मोखमपुरा, अवलेश्वर, घोंटारसी, कल्याणपुरा, मचलाना आदि गांवों के बाड़ों में खाली कराए गए है।
-=---=
दाना-पानी को लेकर मशक्कत
प्रतापगढ़.
पुलिस की ओर से पकड़े गए 13 ट्रकों में भेड़-बकरियों के दाना-पानी को लेकर मशक्कत शुरू हो गई है। इतनी मात्रा में एक साथ पकड़े गए भेड़-बकरियों को गोशाला में रखना भी संभव नहीं हो पा रहा है। इसे लेकर पुलिस को खासी परेशानी हो रही है। हालांकि अभी लोगों के बाड़ों में रखा गया है।
-=-=-गोशाला के लिए सहयोग राशि एकत्रित की
प्रतापगढ़. मकर संक्रांति पर श्री महावीर गोवर्धन गोशाला बारावरदा की ओर से गांधी चौराहे पर स्टाल लगाकर गौशाला के लिए चंदा एकत्रित किया। यहां गोशाला में 700 गोवंश की सार संभाल के साथ भरण-पोषण किया जा रहा है।