
प्रधानमंत्री लाभार्थी जन संवाद में 4 हजार लाभार्थी लेंगे भाग
प्रतापगढ़.प्रधानमंत्री के 7 जुलाई को जयपुर में प्रस्तावित जन संवाद कार्यक्रम में जिले से विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करीब 4 हजार से अधिक लाभान्वित भाग लेंगे। जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा की अध्यक्षता में रविवार को मिनी सचिवालय में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियो की बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले लाभार्थियो का सही चयन करें और उन्हें जयपुर ले जाने एवं वापस लाने की पुख्ता व्यवस्था करें। उन्होंने लाभार्थियों के भोजन, यात्रा एवं विश्राम सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियो की जिम्मेदारी तय की। इन्हें लाने एवं ले जाने के लिए 8 0 बसों की व्यवस्था की जा रही है। अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि विभिन्न सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसके दूरभाष संख्या 01478 -222333 है। बैठक में धरियावद विधायक गौतमलाल मीणा, जिला परिषद सदस्य हेमन्त मीणा, धनराज शर्मा, उपजिला प्रमुख आशिष जैन, प्रधान छोटीसादड़ी महावीरसिंह कृष्णावत सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वीसी गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव सहित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
प्रभारी सचिव लेंगे अधिकारियों की बैठक
प्रतापगढ़. जिले के प्रभारी सचिव मदन सिंह काला सोमवार दोपहर 3 बजे मिनी सचिवालय सभागार में अधिकारियों की बैठक लेंगे एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं एवं विभिन्न दौरो के दौरान दिए गये निर्देशों की प्रगति की समीक्षा विभिन्न फ्लेगशीप योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।
जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति का गठन
प्रतापगढ़.राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत विज्ञापन अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज पर निगरानी के लिए जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल मेहरा ने बताया कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर को समिति का सदस्य एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रतापगढ़ वारसिंह एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धरियावद वरसिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रमोद शर्मा, दैनिक नवज्योति के ब्यूरो चीफ राकेश सोनी एवं सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी टी.आर. कण्डारा को सदस्य नियुक्त किया गया है।
Published on:
01 Jul 2018 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
