24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई की 500 वैने जल्द चालू होगी

मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने छोटीसादड़ी में किया अन्नूर्णा रसोई का उद्घाटन

2 min read
Google source verification
pratapgarh

छोटीसादड़ी राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई योजना से छोटीसादड़ी में जरूरतमन्द को अब पौष्टिक भोजन न्यनूतम दर पर उपलब्ध कराने के लिए रविवार को स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत दो स्मार्ट फूड वेन का उद्घाटन किया।इसके साथ ही दो कचरा संग्रहण वाहन का शुभारम्भ भी किया गया। इन स्मार्ट वेनों से नगर के श्रमिकों, गरीब, ठेलेवाले, विद्यार्थी, कामकाजी, महिलाओं, बुजुर्गों और अन्य असहायए जरुरतमंद लोगों को कम दर पर भोजन उपलब्ध होगा।
श्री चंद कृपलानी ने फीता काटकर तथा बच्चे को भोजन कराकर किया उद्घाटन। इन वाहनों में 5 रुपए में नाश्ता एवं 8 रुपए में भोजन उपलब्ध होगा। नाश्ते की थाली का वजन 350 ग्राम तथा 450 ग्राम वजन का भोजन मिलेगा। यह वैन अपने जन्मदिन व शादी की सालगिरह पर थाली के हिसाब से रुपए जमा कराने पर भी उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर कृपलानी ने कहा कि प्रदेश का विकास करने में कोई कमीं नहीं है। उन्होंने कहा कि छोटीसादड़ी में फायर स्टेशन की ज्यादा आवश्यकता हो रही थी। उसका काम भी शुरू हो गया। कृपलानी ने कहा कि राजस्थान में 500 अन्नपूर्णा रसोई की वैनें जल्द चलाई जाएगी। इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही सरकार छोटे से छोटे कस्बे को भी स्मार्ट सिटी रूप में जल्द विकसित करेगी।
स्वच्छता की अपील
उन्होंने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अपील की। कृपलानी ने अपील करते हुए कहा कि इसमें जनता भी सहयोग करें तो इसके अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं। कृपलानी ने छोटीसादड़ी नगर में घर-घर कचरा संग्रहण करने के लिए दो ऑटो टिपर वाहनों का भी उद्घाटन किया। ये ऑटो टिपर वाहन रात के समय में भी घर-घर जाकर कचरा संग्रहण करेगा। पालिका उपाध्यक्ष रामचंद्र माली ने बताया कि दोनों वेनों को अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएगी। एक वैन को कृषि उपज मंडी व महाराणा प्रताप बस स्टैंड व दूसरी वेन को गांधी चौराहा व जयचंद मोहिल रेफरल चिकित्सालय के पास लगाया जाएगा। इससे लोगों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा चन्दनबाला कासमा, प्रधान महावीरसिंह कृष्णावत, पालिका उपाध्यक्ष रामचन्द्र माली, उप प्रधान रमेश गोपावत, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी हिमांशु अग्रवाल, निंबाहेड़ा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी कौशल कुमार खटुमरा, भाजपा नगर अध्यक्ष दुर्गादास तनवानी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मेनारिया, कैलाश गुर्जर, मधुसूदन झाला, मंडी कमेटी अध्यक्ष विष्णुलाल पाटीदार सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।