19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

वनकर्मियों पर हमले के 6 आरोपी गिरफ्तार

वन क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग ने दी दबिश

Google source verification

अधिकारियों ने घायलों से ली जानकारी
प्रतापगढ़. सीतामाता अभयारण्य में बजरी माफिया के हमले में घायला वन विभाग कर्मचारियों का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। वहीं विभाग के अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही पुलिस और वन विभाग की टीम की ओर से आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके तहत अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।
वन विभाग के जाखम रेंजर सोमेश्वर त्रिवेदी ने बताया कि पर दो दिन पहले सीतामाता अभयारण्य में नाकाबंदी के दौरान बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका तो उन्होंने रोकने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वन विभाग की टीम को बजरी माफिया गैंग के दो दर्जन से अधिक लोगों ने टीम पर धावा बोल मारपीट की और 6 वनकर्मियों को उन्हीं की जीप में बंदी बनाकर जंगल के बीच ले जाकर मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम भारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को चंगुल से छुड़वाया। इस संबंध में देवगढ़ थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। सीतामाता अभयारण्य उपवन संरक्षक सोनल जोरिहर, सहायक वन संरक्षक सुनील कुमार ङ्क्षसह, दाराङ्क्षसह राणावत आदि ने घायलों से जानकारी ली।