छोटीसादड़ी. छोटीसादड़ी पुलिस ने गश्त के दौरा एक बाइक पर 80 किलो डोडा चूरा पकड़ा है। इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी दीपककुमार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान जमलावदा तिराहे से पर एक बाइक को पकड़ी। जहां बाइक पर दो कट्टों में डोडा चूरा मिला। इस दौरान संदीप पुत्र गोटीलाल मेघवाल निवासी नाराणी थाना छोटीसादड़ी और बद्रीलाल पुत्र चेनराम मेघवाल निवासी नाराणी थाना छोटीसादडी को पकड़ा। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। दोनों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में डोडा चूरा कहां से लाया और कहां पर सप्लाई होना था। इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
28 किलो अवैध डोडाचुरा में संलिप्त दो आरोपियो को गिरफ्तार
छोटीसादड़ी. थाना पुलिस ने 28 किलो अवैध डोडा चूरा में संलिप्त दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। सीआई दीपककुमार बंजारा ने बताया कि 24 सितंबर को पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान बरखेड़ा सरहद से आरोपी अनिल पुत्र हनुमान विश्नोई निवासी विधानगर कॉलोनी जोधुपर के कब्जे से 28 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में अनुसंधान के दौरान डोडा चूरा तस्करी में संलिप्त आरोपी हेमन्तसिंह पुत्र उदयसिंह राजपूत निवासी गोमाना व विकास पुत्र भंवरलाल विश्नोई निवासी भगतासनी थाना लुणी जोधुपर को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामलें में आगे जांच कर रही है। कार्यवाही में एसआई गोपाल सिंह, हेड कांस्टेबल जयसिंह, कांस्टेबल महेद्रराम, नेमीचंद, सुरेशचंद, बिशन सिंह आदि शामिल रहे।