प्रतापगढ़. पीपलखूंट पुलिस ने दो सौ ग्राम एमडी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पीपलखूंट थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक युवक एमडी लेकर जाने वाला है। इस पर शुक्रवार रात को नाकाबंदी की। नाकाबन्दी पर माही पुलिया पर एक स्कूटी आती दिखी। इसे रुकवाने का इशारा किया। इस पर चालक घबरा गया। उसकी तलाशी ली गई। उसके पा दो सौ ग्राम एमडी मिली। उसकी पहचान तौसीफ पुत्र हारून सिपाई निवासी इसैनी पार्क नियर विशाला आईस फेक्ट्री ग्यासपुर अहमदाबाद सिटी गुजरात हाल मिर्जापुर रेटियापाडी नाडियावास हनुमान मन्दिर के पास अहमदाबाद गुजरात के रूप में की गई। पुलिस ने उसे एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया।