3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समझौता समिति की बैठक में 5 लाख 93 हजार का समायोजन

प्रतापगढ़.यहां बगवास स्थित विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में वृत स्तरीय समझौता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित उपखण्ड कार्यालय के मार्फत 12 लाख 65 हजार 637 रुपए की राशि के 40 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनका निस्तारण कर संबंधित उपभोक्ताओं को 5 लाख 93 हजार 418 रुपए की राशि का समायोजन कर क्रेडिट करने का निर्णय समिति द्वारा सर्वसहमति से लिया गया।

2 min read
Google source verification
समझौता समिति की बैठक में 5 लाख 93 हजार का समायोजन

समझौता समिति की बैठक में 5 लाख 93 हजार का समायोजन,समझौता समिति की बैठक में 5 लाख 93 हजार का समायोजन,समझौता समिति की बैठक में 5 लाख 93 हजार का समायोजन


प्रतापगढ़.
यहां बगवास स्थित विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में वृत स्तरीय समझौता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित उपखण्ड कार्यालय के मार्फत 12 लाख 65 हजार 637 रुपए की राशि के 40 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनका निस्तारण कर संबंधित उपभोक्ताओं को 5 लाख 93 हजार 418 रुपए की राशि का समायोजन कर क्रेडिट करने का निर्णय समिति द्वारा सर्वसहमति से लिया गया। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता आईआर मीणा समेत कई अभियंता मौजूद रहे।
=:=:=:=
बिल जमा नहीं कराने पर 820 विद्युत कनेक्शन काटे
दलोट. विद्युत निगम की ओर से बिजली बिल की बकाया राशि जमा कराने के लिए अभियान शुरू किया है। सहायक अभियंता भूपेंद्रसिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के फरवरी तक दलोट सब डिवीजन में एक करोड़ 40 लाख रुपए की राशि बकाया थी। दलोट सब डिवीजन के कर्मचारी लगातार बकाया बिलों की राशि वसूलने के अभियान में लगे हुए हैं। वसूली अभियान के तहत दलोट निगम के कर्मचारियों को शत.प्रतिशत वसूली पूरी करने के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपए की राशि और वसूलनी है। इसके लिए निगम के कर्मचारी बकाया राशि वशूली अभियान में लगे है। निगम ने बकाया बिलों की राशि जमा नहीं कराने वाले 820 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की है।
:===:: जमा नहीं कराई बाकियात, काटे पनघट योजना के कनेक्शन
छोटीसादड़ी.
जहां एक और शहर की जनता पेयजल की समस्या को लेकर परेशान है, वहीं लोगों के लिए जीवनदायिनी बनी पनघट योजना के विद्युत बिलों का भुगतान नगर पालिका द्वारा नहीं किए जाने पर विद्युत निगम ने नगर में दो जगह पनघट योजना के तहत संचालित ट्यूबवेल के कनेक्शन काट दिए।
विद्युत निगम द्वारा चलाए जा रहे हैं वसूली अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा पनघट योजना के तहत चल रहे नलकूपों के विद्युत कनेक्शन कि बाकियात जमा नहीं कराने पर वसूली दल अभियान के तहत 45 लाख 2 हजार रुपए की बाकियात पर चारभुजा मन्दिर के पीछे, प्रताप चौक के नलकूपों का कनेक्शन काट दिए। विद्युत निगम के सहायक अभियंता उमेश पालीवाल ने बताया कि प्रबंधक के निर्देशानुसार वसूली दल ने शहरी क्षेत्र में विद्युत बिलों की बाकियात वसूली दल ने शहर में शुक्रवार को 58 हजार रुपए की राशि की वसूली की गई। वहीं 6 लाख 52 हजार रुपए की राशि बाकियात पर कनेक्शन काटे गए। जिसमें नगर पालिका छोटीसादड़ी की 45 लाख 2 हजार रुपए की बाकियात पर भी केवल 2 जगह पनघट योजना के कनेक्शन काटे गए। सहायक अभियंता उमेश पालीवाल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि विद्युत बिल बाकी है, वे उपभोक्ता 31 मार्च से पूर्व विद्युत बिल जमा करवा दें। वहीं होली, धुलेंडी और अवकाश के दिनों में भी बिल जमा कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।