
पीपलखूंट में चुनाव को लेकर मुस्तैद हुआ प्रशासन
-=-
सीएलजी की बैठक में लिए कई निर्णय
प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट इलाके में पंचायतीराज के चुनाव मंगलवार को होंगे। इसे देखते प्रशासन और पुलिस की ओर से तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर रविवार को थाने में सीएलजी बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई निर्णय लिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी ज्ञानचंद यादव, उपखंड अधिकारी दिनेश धाकड़, थानाधिकारी रविन्द्रकुमार शेखावत ने बैठक ली। बैठक में कोरोना महामारी, चुनाव, समाज कंटकों, कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क, सोशियल डिस्टेंस का पालन आदि पर चर्चा की। क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाए रखने, अंबेडकर सर्कल पर तोडफोड के मामले में प्रशासन का सहयोग करनें के लिए कहा। व्यापारियों से सोशियल डिस्टेंस मास्क का उपयोग करने की अपील की। इस दौरान सरपंच प्रभुलाल निनामा, धुलजी भाई मेघवाल, अध्यक्ष आदिवासी मीणा समाज अशोक बुज, राजेन्द्र परमार, तोलाचंद कलाल, गिरीश दोसी, मोहनलाल पंडया, हीरालाल कलाल आदि उपस्थित रहे। महिलाओं में हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए जागरुकता लाने पर जोर दिया। जिसके लिए सरकार ने आवाज अभियान के सहयोग के लिए कहा।
नायब तहसीलदार ने किया बूथों का निरीक्षण
धरियावद. धरियावद विधानसभा क्षेत्र मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को धरियावद तहसील अधीनस्थ बूथों पर एक दिवसीय पुनरीक्षण विशेष शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान नायब तहसीलदार महिपालसिंह एवं महेंद्र जैन ने मुणिया, भोजपुर, भाणावता, केशरियावाद, पारेल, दांतलिया बूथों का निरीक्षण कर शिविर का अवलोकन किया। बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इधर मुख्यालय के बूथों पर कोविड-19 के असर के चलते कम संख्या में ही मतदाता संशोधन करवाने पहुंचे।
-----------------
कांग्रेस ने सुहागपुरा क्षेत्र के गांवों में की सभा
प्रतापगढ़. जिले के सुहागपुरा इलाके में रविवार को कांग्रेस की जनसभाएं हुई। जिसमें विधायक रामलाल मीणा ने संबोधित किया। सुहागपुरा, बोरी वानघाटी, कुशालपुरा, चरी, सोडलपुर गांवों में सभाएं हुई। जिसमें आसपास के कई गांवों से कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भाग लिया।
=:==:=:=:==:=:=:=:=
सुहागपुरा में भाजपा की जनसभा
प्रतापगढ़. सुहागपुरा गांव में भाजपा की जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी एवं पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया ने संबोधित किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण छोरिया ने बताया कि सुहागपुरा में वीरपर रोड पर सभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, मण्डल अध्यक्ष सूरजमल मीणा, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया आदि ने संबोधित किया।
Published on:
30 Nov 2020 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
