
आमेटा ब्राह्मण समाज का सम्मान समारोह
प्रतापगढ़ अखिल भारतीय आमेटा समाज की प्रतापगढ़ उपशाखा का स्नह मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन गौरी सोमनाथ मंदिर परिसर में हुआ। समाज के राजेंद्र प्रसाद जोशी ने बताया कि राजस्थान ब्राह्मण महासभा, युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष दिपेश आमेटा को राजस्थान प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पंडित नंदकिशोर त्रिवेदी, लेहरुलाल आमेटा, चंद्र शेखर जोशी, वासुदेव शास्त्री, शांतिलाल जोशी, राम प्रसाद त्रिवेदी, तुलसीराम द्विवेदी, महेश द्विवेदी, नरेंद्र पुरोहित, जयंतीलाल शर्मा, संतोष पुरोहित, जगदीश आमेटा, अजय द्विवेदी, बद्रीप्रसाद जोशी, पुरुषोत्तम भट्ट, शंभूलाल आमेटा, भानु पुरोहित, नर्मदा शंकर भट्ट आदि मौजूद थे।
==============================================
उप अधीक्षक ने किया मौका-मुआयना
50 किलो चांदी, सोने के आभूषण व नकदी चोरी का मामला
कई पहलुओं पर जांच शुरू
बारावरदा
यहां गांव में 16 मार्च रात को एक व्यापारी और दो अन्य स्थानों पर चोरी के के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस संबंध में मौका-मुआयना करने के लिए उप अधीक्षक ऋषि मीणा, थाना प्रभारी शम्भूसिंह आदि पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात की और गहनता से जांच की। गौरतलब है कि यहां गांव के सोने-चांदी के व्यापारी दिनेश पुत्र आनंदीलाल सोनी के घर से 50 किलो चांदी व 30 ग्राम सोने के आभूषण की चोरी हुई थी। गंगाराम गुर्जर के मकान में 50 हजार रुपए चोरी हुई थी। गणेशलाल मेघवाल की साइकिल पंचर की दुकान से करीब 7-8 हजार रुपए की चोरी हुई थी। एक साथ बड़ी मात्रा में आभूषण की चोरी को लेकर पुलिस महकमा भी सकते में आ गया। पुलिस उप अधीक्षक ऋषिकेश मीणा रविवार सुबह बारावरदा गांव पहुंचे। उन्होंने मौका-मुआयना किया और कई पहलुओं पर जांच की।
================================
मौके पर मिली सहायता, खिले चेहरे
मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन हुआ
प्रतापगढ़
राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से समाज के कमजोर वर्गो के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने, उन्हे सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरन्त मौके पर लाभ दिलाने के लिए मेगा विधिक चेतना एवं जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन रविवार को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सामुदायिक भवन पर किया गया है। अध्यक्षता अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजेन्द्रसिंह ने की।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला ने बताया कि शिविर में विशेष योग्यजन को ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखियां इत्यादि, वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन योजना व अन्य लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी, विभिन्न विद्यार्थियों को ड्रेस, लेखन सामग्री एवं पाठ्य सामग्री वितरण, गर्भवती एवं गर्भधात्री महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को पोषाहार, स्वयं सहायता समूहों को कार्य आदेश का वितरण एवं विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण आदि योजनाओं से मौके पर लाभान्वित किया गया।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्रसिंह जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने पीडि़त प्रतिकर स्कीम के बारे में बताया। साथ ही मुकदमों की बड़ती संख्या व इसके निस्तारण के लिए लोक अदालत को समुचित मार्ग निरूपित किया है। इसी के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 अप्रेल को होने के बारे में बताया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुंदरलाल बंशीवाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश हेमराज मीणा, सिविल न्यायाधीश कुलदीप राव तथा न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सरफराज नवाज, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, समाज कल्याण अधिकारी जेपी चांवरिया आदि ने जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
Published on:
18 Mar 2018 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
