26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

मंदसौर रोड पर हो रहे हादसों के बाद गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

इस मार्ग पर रोजाना हादसे हो रहे हैं

Google source verification


प्रतापगढ़. मध्यप्रदेश के मंदसौर को जोडऩे वाले अंतरराज्यीय मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों के बाद अब लोगों में आक्रोश दिखाई देने लगा है। पिछले कुछ दिनों से इस मार्ग पर रोजाना हादसे हो रहे हैं। जिसमें हादसों में ज्यादातर बाइक सवार शिकार हो रहे हैं। हादसों का मुख्य कारण यह है कि सडक़ निर्माण में लापरवाही वह ठेकेदार की अनदेखी के कारण सडक़ के बीच में दरारे बढ़ती जा रही है। जिसके चलते दुपहिया वाहनों के टायर इन दरारों मे धसने से वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ का गिर जाते हैं। कुछ दिनों पूर्व में भी हुए हादसे में उपचार के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी जान गवा दी। गौरतलब है कि यहां बुधवार को भी दुपहिया वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो गया। जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने मार्ग को जाम कर सडक़ ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई व क्षतिग्रस्त सडक़ को दुरुस्त कराने की मांग की। जाम की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और समझाइश की। लोगों का आरोप है कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग सहित प्रशासन को कई बार लंबे समय से इस मामले को लेकर अवगत करवा रहे हैं, फिर भी प्रशासन की ओर से इस मामले पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।