18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

आक्रोशित ग्रामीणों ने असावता जीएसएस पर जड़ा ताला

तीन घंटे तक विद्युत कटौती

Google source verification

असावता. क्षेत्र में गत दिनों से अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों में रोष फैलता जा रहा है। ग्रामीणों ने जीएसएस का घेराव किया। यहां मुख्य द्वार पर लोगों ने ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का कहना है कि रात में गत दिनों से तीन-तीन घंटे तक विद्युत कटौती होती रहती है। जिससे कई घरों में चोर चोरी का निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां जीएसएस पर लाइनमैन भी समय पर नहीं मिलते है। जिससे परेशानी और भी बढ़ रही है। ग्रामीणों ने जीएसएस पर एकत्रित होकर जड़ा ताला। सूचना पर निगम कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां समझाइश की गई। ग्रामीणों ने रात में बिजली कटौती बंद करने की मांग की।


अफीम काश्तकारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापनछोटीसादड़ी. भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। जिसमें सीपीएस पद्धति हटाने, किसानों को अफीम का उचित मूल्य दिलाने, डोडा चूरा के उचित मुआवजा, कानून से एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/29 को पूर्णत: खत्म किया जाने, डोडा चूरा को एनडीपीएस एक्ट से बाहर निकाल कर स्टेट सरकार के आबकारी विभाग में शामिल किया जाने सहित कई मांगे की गई। अफीम उत्पादक काश्तकारों ने अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया। तहसीलदार मनमोहन गुप्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ के पदाधिकरियों ने व वक्ताओं ने किसानों को संबोधित किया। इस दौरान किसान नेताओं ने अफीम नीति को लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार को खूब कोसा। साथ में आरोप लगाया कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वादे किए जाते हैं। वे बाद में पूरे नहीं होते। वक्ताओं ने कहा कि कभी बारिश तो कभी सूखे के चलते अफीम उत्पादक किसानों को काफी नुकसान होता है। वक्ताओं ने कहा कि अफीम उत्पादन के लिए लाइसेंस नीति सरल होनी चाहिए। किसानों को कभी राजस्व के टारगेट तो कभी अवैध व्यवसाय के नाम परेशान किया जाता है। इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष नानालाल पाटीदार, कन्हैयालाल पाटीदार, उपाध्यक्ष ताराचंद पाटीदार, किसान विकास समिति अध्यक्ष सुरेश गुजराती, अमृतलाल आंजना, रतनङ्क्षसह राजपूत, मांगीलाल आंजना, बंसीलाल सहित कई पदाधिकारी और किसान मौजूद थे।