
पूरे देश में उडऩ गिलहरी के लिए विख्यात सीता माता अभयारण्य के आरामपुरा सेक्टर में शुक्रवार को एक उडऩ गिलहरी की मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौक पर पहुंची तथा उडऩ गिलहरी का पोस्टमार्टम करवाया। प्रारंभिक रूप से फेफड़े में संक्रमण के कारण इसकी मौत होना माना जा रहा है।
सीतामाता वन्य जीव आभियारण के आरामपुरा में एक उडऩ गिलहरी मौत हो गई। वन विभाग के मनोजकुमार के नेतृव में टीम मौके पर पहुंची तथा उडऩगिलहरी के शव को कब्जे में लिया। चिकित्सक प्रदीप कुमार ने उडऩ गिलहरी का पोस्टमाटर्म किया।
प्रारंभिक रूप से फेफड़े में संक्रमण से इसकी मौत होना माना जा रहा है। सहायक वन संरक्षक एचसी जाट ने बताया कि सीतामाता अभयारण्य में कुल 80 उडऩ गिलहरी है।
वन्यजीव प्रेमियों में निराशा
उडऩगिलहरी की मौत का समाचार सुनते ही वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई। उडऩ गिलहरी एक दुर्लभ वन्यजीव है। जो देश में सीतामाता अभयारण्य में है। यह शाम के समय निकलती है। पंख फैलाकर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर उड़ती है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
