
अरनोद. अभिभाषक संघ अरनोद ने अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार किया। अध्यक्ष शरद जैन ने बताया कि अधिवक्ताओं की ओर से गत दस दिन से कार्य का बहिष्कार किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को भी कार्य का बहिष्कार किया गया। वहीं मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अथिकारी को ज्ञापन दिया गया। आन्दोलन में टाइपिस्ट, वेंडर ने भी काम बन्द कर सहयोग दिया। इस मौके पर पवन भावसार, हर्षवर्धनङ्क्षसह, प्रभुलाल, शंकरलाल, नारायणलाल, निल पांडे, पप्पू शर्मा, संदीप भावसार, ईश्वरलाल, विजेन्द्रङ्क्षसह, अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।
धरियावद. जोधपुर में अधिवक्ता की निर्मम हत्या के विरोध एवं अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर धरियावद बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है। मंगलवार को धरियावद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष छत्रपालङ्क्षसह राणावत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर से नगर में एक वाहन रैली निकाली। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी। रैली में शामिल अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा कानून जल्द लागू किए जाने की मांग दोहराई। सुभाष पार्क पहुंचने पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
Published on:
01 Mar 2023 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
