19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि मंडियों में घटने लगी आवक

Arrival started decreasing in agricultural markets

less than 1 minute read
Google source verification
कृषि मंडियों में घटने लगी आवक

कृषि मंडियों में घटने लगी आवक


प्रतापगढ़. कृषि मंडियों में गत दिनों से जिंसों की आवक घटने लगी है। ऐसे में यहां दोपहर तक ही नीलामी का कार्य पूर्ण हो जाता है। इसका कारण भावों में अस्थिरता बताई जा रही है। किसानों और व्यापारियो ने बताया कि मुख्य फसल सोयाबीन के भाव इन दिनों पांच हजार से साढ़े पांच हजार रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल तक बोले जा रहे है। जबकि एक माह पहले तक यह भाव 6 हजार रुपए तक हो गए थे। वहीं इन दिनों भावों में अस्थिरता है। जिससे किसान भी आवश्यकता के अनुसार ही फसल बेच रहे है। जिससे यहां आवक काफी कम हो गई है। इसी प्रकार छोटीसादड़ी और अरनोद मंडी में भी आवक में काफी कमी हो गई है।

प्रतापगढ़. गेहूं 2540 से 2750, मक्का 2134 से 2555, चना 4100 से 4416, मसूर 5500 से 5600, सोयाबीन 5000 से 5640, सरसों 4950 से 5700, अलसी 5841 से 6170, मैथी 5102 से 5600, अजवाईन 10900 से 16496, लहसुन 590 से 4440, प्याज 461 से 1500, तुवर 5100 से 6571 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल रहे।
अरनोद. गेहूं 2640 से 2660, मक्का 2200 से 2216, सोयाबीन 5350 से 6200 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल रहे।