प्रतापगढ़. जिले के सीतामाता अभयारण्य में वन्यजीव सप्ताह के तहत जागरुकता रैली निकाली गई। इस मौके पर वन वन विभाग, वन सुरक्षा समिति सदस्य और ग्रामीणों ने भाग लिया। जाखम रेंजर सोमेश्वर त्रिवेदी ने बताया कि इको डवलपमेंट कमेटी अनोपपुरा, रतनपुरा, करमाखेड़ा, सहाणा फला के सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें वन संपदा और वन्यजीवों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया। कोपा डेम से अनोपपुरा नाका तक रैली निकाली गई। सभी को वन क्षेत्र में पाई जाने वाली औषधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर रमेश मीणा, कमलेश मीणा, देवा मीणा, इडीसी अध्यक्ष अंबालाल मीणा, केसुराम मीणा आदि ने वन क्षेत्र की जानकारी दी।