प्रतापगढ़. लबाना समाज एवं वानर सेना के तत्वावधान में पंचमुखी बालाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रातिघाटी श्री हनुमान जी मंदिर दूधली टाण्डा में विधि-विधान पूर्वक बैंड बाजा ढोल डमाकों के साथ सोमवार को मूर्ति की स्थापना की गई। श्रद्धालुओं ने मूर्ति स्थापना के दौरान जय श्रीराम, जय बजरंगबली के जयकारों के साथ जयकारे लगाए। यज्ञ, हवन, आरती आदि कार्यक्रम विधि विधान पूर्वक संपन्न हुए। श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र सैंकड़ों की संख्या में भाग लिया।
चूपना. चुपना के पास जनकपुर फरेडी हनुमान मंदिर पर आयोजित शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा की। जिसमें भक्त शिव पंचायत की शिलाओ को सिर धारण कर ढोल बाजे के साथ मंदिर तक लेकर आए। जहां पंडित द्वारा मंत्रोचार हवन कर शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा की गई। यहां श्रीमद्भावत कथा का आयोजन भी हो रहा है। पंडित सत्यनारायण शर्मा कथा का वाचन कर रहे हंै। पंडित सुनील कुमार व्यास के सानिध्य यज्ञ हो रहा है। जिसमें हवन के पांचवे दिन शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा की गई।