27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाशिवरात्रि पर भजन संध्या, भोले के भजनों पर झूमें श्रोता

  प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. शिवरात्रि पर आयोजित भजन संध्या में कोटा के अमित शर्मा ने समां बाधा। पुजारी भंवर गिरी गोस्वामी परिवार द्वारा भोलेनाथ की भजन संध्या हिंदू चौराहा स्थित शिव मंदिर पर हुई। कोटा से आए भजन सम्राट अमित शर्मा एवं पूजासिंह ने भजन प्रस्तुत कर सभी को बांधे रखा।

2 min read
Google source verification
महाशिवरात्रि पर भजन संध्या, भोले के भजनों पर झूमें श्रोता

महाशिवरात्रि पर भजन संध्या, भोले के भजनों पर झूमें श्रोता



प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. शिवरात्रि पर आयोजित भजन संध्या में कोटा के अमित शर्मा ने समां बाधा। पुजारी भंवर गिरी गोस्वामी परिवार द्वारा भोलेनाथ की भजन संध्या हिंदू चौराहा स्थित शिव मंदिर पर हुई। कोटा से आए भजन सम्राट अमित शर्मा एवं पूजासिंह ने भजन प्रस्तुत कर सभी को बांधे रखा। गायक पूजासिंह ने भजन भोला भांग तुम्हारी, सज रहे भोले बाबा....सजा दो घर को वृदावन सा...हारे के सहारे श्याम बाबा...राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से...., अक्षतम केशवम सहित एवं गायक अमित शर्मा द्वारा अमलीडो अमलीडो...माता ने बुलाया है....काकरिया मत मार भोले को कैसे रिझाऊं.....मेरा खाटू वाला श्याम आदि भजनों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। गणेश वंदना शिवजी की आरती के साथ ही भजन संध्या शुरू हुई। भजन संध्या में भोले बाबा के अलौकिक श्रृंगार फूलों से महकता बाबा का दरबार पुष्प वर्षा आदि आकर्षक का मुख्य केंद्र रहे। प्रसाद वितरण कर तडक़े तीन बजे आरती के बाद समापन हुआ। इस दौरान अतिथि माणक लाल कोठारी, गुणवंतलाल बंडी, कांतिलाल दक, सुरेश जिंदल, कैलाश उपाध्याय, रेखा, प्रदीप व्यास, हेमलता, घनश्याम कुमावत, नीतू, गोविंद नरेड़ी, सुरेश पाटीदार आदि मौजूद थे।

=::===:==

छोटीसादड़ी के महाविद्यालय में अमृत महोत्सव शुरू
छोटीसादड़ी. शहर के हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण एवं महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में अमृत महोत्सव शुरू किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता प्रकाशचंद्र साहू ने बालिकाओं के विधिक अधिकारों एवं विद्यालय और महाविद्यालय परिसर के समीप मद्यपान निषेध की विद्यार्थियों को जानकारी दी। वहीं अधिवक्ता आशीष शर्मा ने बालिकाओं विधिक अधिकार, विवाह की उम्र और उनकी रक्षा के लिए कानूनी जानकारी दी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने अधिवक्ताओं से विभिन्न प्रकार के प्रश्नोत्तर कर कानूनी जानकारियों प्राप्त किया।
महाविद्यालय के सचिव जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि भारत के संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर ने संपूर्ण विश्व के संविधानो का अध्ययन कर भारत के संविधान का सार रूप में निर्माण किया। प्राचार्य डॉ. दीपक मंडेला ने जनजाति क्षेत्र के बालिकाओं को विधिक संबंधित जानकारी दी।
इस दौरान अधिवक्ता अंबालाल जणवा, शिवलाल अहीर, मनोहरसिंह ने विधिक जानकारी दी। न्यायालय के रोहित शर्मा, सचिव हेमंतकुमार मीणा, महाविद्यालय के संकाय सदस्य राहुल जोशी, भगवानलाल कामड़, अजयकुमार यादव, मनीष बैरागी, संगीता अग्रवाल, चौथमल मीणा, नितेश आदि मौजूद थे।
=:=: पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन, सविनय अवज्ञा आंदोलन में उतरेंगे
छोटीसादड़ी. राजस्थान पटवार संघ उपशाखा द्वारा अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा व तहसीलदार महिपाल सिंह सिसोदिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राजस्थान पटवार संघ की मांगों का निस्तारण नहीं करने के विरोध स्वरूप सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करने की बात बताई। राजस्थान पटवार संघ पिछले 15 माह से लगातार शांतिपूर्ण तरीकें से अपना आंदोलन कर रहा है। जिसमें सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के जो भी आदेश जारी किये जा रहे हैं, उन सभी आदेशों की अवहेलना करेगा। ज्ञापन में बताया कि मांगे नहीं मानने पर आम जन को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर पटवार संघ उपशाखा अध्यक्ष किशनलाल धाकड़, पटवारी सुनील खटीक, अंकित मोची, लक्ष्मीकांत दायमा, दिलीप मीणा, धर्मेंद्र जाटव, उर्मिला सारू आदि मौजूद थे।