26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

Google source verification

प्रतापगढ़. शहर में बीते एक सप्ताह से बाइक चोरी की वारदातें बढ़ गई है। ऐसे में लोगों में रोष है। ऐसी ही एक बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसमें 3 बाइक चोर एक बाइक ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। इस फुटेज को पुलिस को उपलब्ध कराया गया है। प्रतापगढ़ शहर में कुछ दिनों से बाइक चोरी की वारदातें बढऩे लगी है। गत एक सप्ताह में शहर के सालमपुरा, लोहार गली, इंदिरा कॉलोनी, सदर बाजार आदि इलाकों से बाइक चोरी की वारदातें हुई है। जिनका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। शहर में बीती रात सालमपुरा में हुई एक बाइक चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें तीन युवक एक बाइक चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। पहले यह युवक आकर बाइक की रेकी करते हैं। सामने से एक बाइक सवार के आने के बाद यह सीधे निकल जाते हैं। बाद में आकर उस बाइक को उठा ले जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज में तीनों युवकों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक चोरों की तलाश में जुटी है। लोगों का कहना है कि पहले हुई बाइक चोरी की इन वारदातों में भी इन युवकों का हाथ हो सकता है।