
पचास साल से राजनीति में सक्रिय रहे भाजपा के जिला अध्यक्ष धनराज ने छोड़ी राजनीति
प्रतापगढ़. जनसंघ के जमाने से राजनीति में सक्रिय रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की। इसके पीछे स्वास्थ्य कारणों को हवाला दिया गया है। ा
शर्मा ने मंगलवार को भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर को लिखे पत्र में कहा कि वे सन् 1969-70 से राजनीति में सक्रिय रहे। पहले जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम किया। पिछले 37 वर्षो से भाजपा के मंडल महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पद पर काम कर चुके हैं और सक्रिय रह कर पार्टी का कामकाज किया है। पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदलाल मीणा और पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने उन्हें खूब सहयोग दिया। इसके लिए वे इन दोनों नेताओं के आभारी रहेंगे।
शर्मा ने पत्रिका से बातचीत मेें कहा कि पार्टी में उनका किसी से कोई मतभेद नहीं है। अब उनकी उम्र 69 वर्ष की हो चुकी है। स्वास्थ्य साथ नहीं देता। ऐसे में वे पार्टी का कामकाज नहीं संभाल सकते। इसलिए त्यागपत्र दिया है।
राजनीति में रहकर जमीन तक बेचनी बेचनी पड़ी
भाजपा के वरिष्ठ नेता धनराज शर्मा राजनीति में इमानदारी और सदाशयता के प्रतीक थे। पचास साल की राजनीति में उन पर कभी कोई दाग या आरोप नहीं लगा। हालांकि उन्हें इस बात का मलाल है कि राजनीति के कारण एक बार चुनाव लडऩे के लिए 38 बीघा जमीन तक बेचनी पड़ी। लेकिन राजनीति में अपने अब तक के कार्यों से संतुष्ट हैं। वे कहते हैं, ‘मुझमें अवगुण बहुत होंगे, लेकिन मैं हमेशा इमानदारी की राजनीति की। कभी किसी को धोखा नहीं दिया। कभी विश्वासघात नहीं किया।’
आगे फैसला प्रदेश नेतृत्व करेगा
जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने इस्तीफा दिया है तो आगे का निर्णय पार्टी का पार्टी का प्रदेश नेतृत्व करेगा। मैं इन दिनों प्रतापगढ़ से बाहर हूं। इसलिए जिले के राजनीतिक हालात की ज्यादा जानकारी नहीं है।
- महेश शर्मा, जिला मीडिया संयोजक, भाजपा, प्रतापगढ़
Published on:
21 Sept 2019 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
