18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

50 फीट तक गुफा में कैमरा में दिखा गमछा, ना बंदूक दिखी ना ही युवक

तीसरे दिन भी चला रेस्क्यू ऑपरेशन, नहीं लगा युवक का पता जंगल में भी लोगों से भी ली जानकारी 

Google source verification

तीसरे दिन भी चला रेस्क्यू ऑपरेशन, नहीं लगा युवक का पता
जंगल में भी लोगों से भी ली जानकारी
छोटीसादड़ी. निकटवर्ती कांकरा के जंगल में शिकार के लिए गए लापता युवक का शनिवार को भी कोई सुराग नहीं लगा। लगातार तीसरे दिन उदपयपुर और प्रतापगढ़ की एसडीआरएफ , पुलिस, वन विभाग, आपदा प्रबंधन छोटीसादड़ी, पुलिस उपाधीक्षक, एसडीएम व राजस्व विभाग और चिकित्सा विभाग की टीमें सर्च ऑपरेशन में शामिल रही। इसके साथ ही युवक को ढूंढने के लिए जंगल में भी आसपास के इलाकों में टीमों नेे सर्च अभियान चलाया।
वहीं मामले को देखते हुए शनिवार को बांसवाड़ा रेंज आईजी एस परिमला भी घटना स्थल पर पहुंची। बिलनुमा गुफा में पाइप के सहारे जो ड्रिल कैमरा डाला गया, उसमें अंदर किसी मानव के ङ्क्षजदा या मृत होने के संकेत नहीं मिले। वहीं रेस्क्यू दल ने बिल में 50 फीट से अधिक कैमरा पहुंचाया, लेकिन एक गमछा के अलावा ना तो बंदूक और ना ही युवक का पता चल सका। रेस्क्यू दल यहां शाम तक मशक्कत करते रहे। लेकिन कोई सफलता नही मिली। जंगलों में शिकार के लिए गया युवक अब प्रशासन के लिए पहेली बन गया है। रहस्य पूर्ण घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस और प्रशासन बीते दो दिनों से जंगल की खाक छान रहा है। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ऐसे में अब प्रशासन के सामने युवक को ढूंढना बड़ी चुनौती बना हुआ है।दोस्तों के साथ गया था शिकार पर
पुलिस के अनुसार भोजपुरिया कंबोलिया गांव का रहने वाला रामलाल मीणा अपने दोस्त गुड्डू मीणा और चांदमल मीणा के साथ जानवरों के शिकार के लिए जंगल में गया। जहां पर रामलाल एक बिलनुमा गुफा के अंदर गया, उसके हाथ में बंदूक भी थी। उसके साथ गए उसके दोनों साथी बाहर खड़े रहे। कुछ ही समय में रामलाल के चीखने की आवाज आने लगी। इसके 15 मिनट बाद उसकी आवाज शांत हो गई तो उन्होंने रामलाल को आवा•ा लगाई। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। बाद में दोनों ने यह सूचना गांव वालों को दी और सुबह ग्रामीण अपने स्तर पर रामलाल की तलाश के लिए जंगल में पहुंचे, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। पुलिस ने साथ गए दोनों युवकों के बयान और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने प्रशासन के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। तीन दिनों से चल रहे हैं इस सर्च ऑपरेशन में कोई सुराग नहीं लगा। वहीं पुलिस अब गुफा के आसपास के जंगल वाले इलाकों में भी तलाशी अभियान चला रही है। साथ ही लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह इस संबंध में जो भी सूचना मिले प्रशासन के साथ साझा करें।