प्रतापगढ़. कोतवाली थाना पुलिस ने जिला जेल से मोबाइल मिलने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि एक सप्ताह पहले जेल प्रशासन द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बैरक के अंदर मोबाइल मिला था। इस पर कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया था। थाना अधिकारी रविंद्रसिंह ने बताया कि बंदी जीरन निवासी भीमसिंह बावरी और अरनोद निवासी कमलेश के बिस्तरों के बीच से सिम कार्ड सहित एक मोबाइल मिला था। जेल प्रशासन द्वारा इस मामले में मोबाइल को जप्त कर कोतवाली थाने में दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया था। कोतवाली थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए दोनों बंदियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने सिमधारक प्रतापगढ़ की बगवास कच्ची बस्ती निवासी राजाराम को भी गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राजाराम का बेटा आकाश ढोली हत्या के एक मामले में जिला जेल में बंद है। राजाराम ने अपने बेटे आकाश को यह मोबाइल और सिम उपलब्ध करवाई थी जिसका उपयोग दोनों बंदी कर रहे थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया था। प्रोडक्शन वारंट के जरिए पुलिस ने आकाश को जिला जेल से गिरफ्तार किया है।