script

कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की सहायता करेगी चाइल्ड लाइन 1098

locationप्रतापगढ़Published: May 16, 2021 07:53:09 am

Submitted by:

Devishankar Suthar

प्रतापगढ़. कोरोना महामारी चरम पर है। ऐसे में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की सहायता चाइल्ड लाइन 1098 करेगी। चाइल्ड लाइन प्रतापगढ़ समन्वयक शांतिलाल मीणा ने बताया कि कोरोना की वजह से माता-पिता को खो चुके बच्चों की जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला बाल कल्याण समिति, स्थानीय पुलिस थाना या चाइल्ड लाइन 1098 पर जरूर देवें।

कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की सहायता करेगी चाइल्ड लाइन 1098

कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की सहायता करेगी चाइल्ड लाइन 1098


प्रतापगढ़. कोरोना महामारी चरम पर है। ऐसे में कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की सहायता चाइल्ड लाइन 1098 करेगी। चाइल्ड लाइन प्रतापगढ़ समन्वयक शांतिलाल मीणा ने बताया कि कोरोना की वजह से माता-पिता को खो चुके बच्चों की जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला बाल कल्याण समिति, स्थानीय पुलिस थाना या चाइल्ड लाइन 1098 पर जरूर देवें।
कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चे देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की श्रेणी मे आते है। राज्य सरकार द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के तहत ऐसे बच्चों की गोपनीयता को संरक्षित रखते हुए उचित देखभाल की व्यवस्था की गई है।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने भी कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों की सूचना 1098 हेल्प लाइन पर देने की आमजन से अपील की है। प्रतापगढ़ जिले से जुडी सूचना चाइल्ड लाइन प्रतापगढ़ के वॉट्सएप नंबर 09462437003 पर भी दी जा सकती है।
:=:=:=:=:=:=
18 आयु वर्ग को 838 और 45 आयु वर्ग को 92 टीके लगाए
छोटीसादड़ी. कोरोना को लेकर राहत की खबर मिल रही है। रोजाना कोरोना से स्वस्थ होकर मरीज घर लौट रहे हैं। बीसीएमओ डॉ. ललित पाटीदार ने बताया कि शनिवार को कोरोना से 19 जने स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अब तक 893 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बीसीएमओ पाटीदार ने बताया कि शनिवार को 86 कोविड.19 सेम्पलिंग की गई। और अप्रेल 2021 से अब तक 3985 कोविड.19 सेम्पलिंग की जा चुकी है। वहीं, सीएचसी व पीएचसी पर 18 आयु वर्ग को 838 टीके लगाए गए। अब तक 1934 टीके लगाए गए हैं। 45 आयु वर्ग को 92 टीके लगाए गए और अब तक 29703 टीके लग गए है।
धरियावद तहसील में मिले 6 संक्रमित
धरियावद. धरियावद तहसील क्षेत्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 6 मामले सामने आए है। जिनमें धरियावद कस्बे में 3 संक्र्रमित मिलने की पुष्टि हुई। सूचना पर कोविड टीम द्वारा संक्रमितों को होम आईसोलेट किया गया। इधर नगर में विगत कुछ दिनों से कोरोना जांच टेस्ट की संख्या घटने से इसका असर अब संक्रमित मिलने के आकड़े पर भी दिखाई दे रहा है। कोरोना टेस्ट कम होने के चलते क्षेत्र में संक्रमितों के मिलने के आंकड़े भी कम हो गए हैंैं।चाचाखेड़ी व मंडावरा में की पूजा-अर्चना व हवन
अरनोद. चाचाखेड़ी व मण्डावरा गांव में शनिवार को मंदिरों में हपन किए और खेड़ा दूवत का पूजन किया गया। सभी लोग अपने-अपने खेतों पर गए। कोई भी गांव में प्रवेश नहीं करें। इसको लेकर गलियो एंव चौराहो को सील कर दिया गया। गांव के सभी लोग अपने अपने खेतों पर पहुंचे और चूरमा बनाकर भगवान को भोग लगाया गया। गांव के लोगों ने सामुहिक रूप से हनुमानजी एवं खेड़ा देवता मन्दिर पर हवन पूजन कर कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए प्रार्थना की। गांव के जमनालाल गीणा ने बताया कि ने सभी को सरकारी गाइडलाइन की पालना करने एवं मास्क लगाने एवं सोश्यल डिस्टेसिंग की पालना के लिए प्रेरित किया। साथ ही पूजा के बाद गांव में हवन के पवित्र जल का छिडक़ाव किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो