29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

नगर पालिका नहीं बनाने पर अरनोद में सफाईकर्मियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

नगर पालिका नहीं बनाने पर अरनोद में सफाईकर्मियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Google source verification

प्रतापगढ़. राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा में अरनोद को नगर पालिका नहीं बनाने पर रोष जताया गया। जबकि यहां काफी लम्बे समय मांग की जा रही थी। नगर पालिका नहीं बनाने से सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। सभी सफाई कर्मचारियों अनिश्चितकालिन हड़ताल शुरू कर दी। साथ ही उपखण्ड कार्यलय पहुंचकर उपखण्ड अधिकारी अभिमन्युसिंह कुंतल को वाल्मीकि समाज की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। सफाई कर्मचारी मोहित चावरे ने बताया कि नगरपालिका के लिए अरनोद की पहली प्राथमिकता होने के बावजूद भी सरकार ने उपेक्षित दृष्टि से देखते हुए नगर पालिका का दर्जा नहीं दिया गया। जिस कारण से सफाई का कार्य का बहिष्कार किया गया। अरनोद बस स्टेण्ड पर टेण्ट लगाकर हमारे द्वारा शांति पूर्ण तरीके से अरनोद को नगर पालिका का दर्जा दिलवाने के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वाल्मीकि समाज ने सुबह कस्बे से ढोल बजाते हुए आक्रोश रैली निकाली। महिला अपने हाथों में झाड़ू उठाते हुए नारेबाजी करते चल रही थी। रैली उपखंड कार्यालय पहुंची। जहां मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।