15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

छोटीसादड़ी में झूमकर बरसे मेघ

दिन में खुला रहा मौसम, शाम को हुई बारिश

Google source verification

प्रतापगढ़. जिले में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। इस दौरान सबसे अधिक बारिश छोटीसादड़ी में हुई है। यहां अब तक डेढ़ सौ एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं जिले में रविवार को सुबह बारिश हुई। इसके बाद दोपहर में मौसम खुल गया। शाम तक उमस बनी रही। जिले में शनिवार रात को तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश से सड$कों पर पानी बहने लगा। वहीं बाद में रिमझिम और फुहारों का दौर चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे तक गत २४ घंटों में प्रतापगढ़ में २५, अरनोद में २०, छोटीसादड़ी में १४, धरियावद में ३५, पीपलखूंट में ३३, सुहागपुरा में १५ और दलोट में ५ एमएम बारिश दर्ज की गई।
छोटीसादड़ी में लगातार बारिश, बुवाई में हो रही बाधा
छोटीसादड़ी. एक सप्ताह से क्षेत्र में हो रही प्रतिदिन बारिश किसानों के लिए बोवनी में रोड़ा बनी हुई है। जहां इस बार अच्छी बारिश की शुरुआत हुई है। वहीं हर रोज झमाझम बारिश से खेतों में बोवनी करने जैसे हालात बनते ही फिर पानी फिर जाता है। जिसके चलते कई खेत खाली ही पड़े है। जहां एक ओर किसानों ने खरीब की फसल की बुआई को लेकर हकाई कर खेतों को तैयार कर रखा है। लेकिन पिछले शनिवार से रविवार तक प्रतिदिन होने वाली झमाझम बारिश से किसानों की तैयारियां धरी की धरी रह गई है। अब कुछ दिनों की बारिश से छूट मिले तो खेतों में आवश्यकता अनुसार नमी में बुआई की जा सकेगी।
मूंगाणा. कस्बे में शनिवार रात्रि 8 बजे बादल गरज के साथ एक घंटा तक मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिशस से सड$कों बारिश कापर दो-दो फीट पानी बहने लगा। बारिश इतनी तेज थी कि वहां छोटे वाहन चालकों व राहगीरों को रास्ता तक नहीं दिख रहा था। इस बारिश के पानी से नदी-नालों, जलाशयों में पानी की काफी आवक हुई। क्षेत्र में देर रा तक बारिश का दौर जारी रहा। वहीं दूसरे दिन रविवार को सुबह बादल छाए रहे। दोपहर को कुछ देर के लिए मौसम खुला। लेकिन बारिश नहीं हुई।
पारसोला. क्षेत्र में सुबह से आसमान में बादलों की लुकाछिपी चलती रही। कभी तेज धूप तो कभी रिमझिम बारिश हुई। शाम करीब सात बजे से घनघोर काले बादल छाए। देखते ही देखते तेज मूसलाधार बारिश शुरू हुई। करीब एक घंटे की बरसात से सड$कों पर एक फीट तक पानी बहने लगा। कस्बे में हुई बारिश से सड$के जलमग्न हो गईं।