20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ मंडी में जिंसों के भाव

Commodity Price in Pratapgarh Mandi

Google source verification


प्रतापगढ़. यहा कृषि उपज मंडी में सोमवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2140 से 2212, मक्का 2250 से 2368, चना 3816 से 4346, मसूर 4800 से 6210, सोयाबीन 4240 से 5225, सरसों 5595 से 5760, अलसी 5500 से 6116, मैथी 3501 से 4700, अजवाईन 8700 से 8800, लहसुन 240 से 3600, प्याज 480 से 1140, मंूग 4600 से 4700, तुवर 5400 से 5460 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
छोटीसादड़ी. यहां कृषि मण्डी में सोमवार को विभिन्न जिंसों के भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार हैं। गेहूं 2100-2348, मक्का 2050-2370, जौ 2500-2775, सोयाबीन 4250-5150,
सरसों 5600, चना 3700-4195, मैथी 4000-4800, अलसी 5800-5900, धनिया 8300, ईसबगोल 15800, कलोंजी 10725, लहसुन देशी 200-3800, लहसुन ऊटी 400-5600 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
-==-=-=-=-=
सुहागपुरा में गति अवरोधक की आवश्यकता
सुहागपुरा.
यहां कस्बे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने यहां गति अवरोधक बनाने की मांग की है। गत दिनों भी यहां मांग की गई थी, इस पर प्रशासन की ओर से गति अवरोधक बनाने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।
गांव के नाथूलाल मीणा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने हाल ही में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे दो लोग घायल हो गए। इस प्रकार आए दिन दुर्घटनाए हो रही है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई जनप्रतिनिधियों ने सुहागपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गति अवरोधक बनवाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग और जिला प्रशासन के अधिकारियों को लिखा है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों यहां 15 दिनों में गति अवरोधक नहीं बनाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
विजयसिंह विद्रोही को मिला सम्मान
प्रतापगढ़. निकटवर्ती दशपुर साहित्य मंच मंदसौर की ओर से राष्ट्रीय कवि सुरेश बैरागी की याद में दादू प्रजापति के नाम से पिपल्या मंडी पांवगढ़ माता मंदिर परिसर में एक अलंकरण समारोह का आयोजन किया। जिसमें प्रतापगढ़ झांसड़ी के कवि विजय विद्रोही को मालव माटी का सम्मान शब्द शौर्य अलंकरण प्रदान किया गया। इस मौके पर उन्होंने यहां कविताएं पढ़ी।