18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधूरे आवासों व शौचालयों को जल्द करवाएं पूर्ण

-कार्यवाहक कलक्टर ने ली अधिकारियो एवं सचिवों की बैठक

2 min read
Google source verification
pratapgarh

प्रतापगढ़. कार्यवाहक जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने पीपलखुंट पंचायत समिति सभागार में सोमवार सांय अधिकारियो एवं सभी सचिवो की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना में अधूरेे आवासों एवं शौचालयों को पूर्ण कराने सहित विभिन्न योजनाओ में ग्राम पंचायतवार लाभान्वितों की समीक्षा की। कलक्टर ने सभी ग्राम सचिवो से कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति की बड़ी जिम्मेदारी उन पर है इसलिये वे आवासों एवं अधूरे शौचालयो का निर्माण पूर्ण कराएं। उन्होंने आवंटित लक्ष्यो को इसी वर्ष पूर्ण करने के निर्देश और कहा कि इन योजनाओ में पीपलखुंट पंचायत समिति जिले के अन्य ब्लॉक से उपलब्धि में आगे निकल सकती है, वे आवासो एवं निर्मित शौचालयो की जिओ टेग एवं फोटो अपलोड करवाएं। उन्होंने कहा कि वे नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर पालनहार, विधवा पेंशन, खाद्य सुरक्षा आदि योजनाओं से वंचितो को लाभ दिलाएं। बैठक में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीशचन्द्र हेड़ा ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान में अधमरे शौचालयो की स्थिति सहित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी। इस अवसर पर पीपलखूंट उपखण्ड अधिकारी सौरभ स्वामी, विकास अधिकारी सहित अधिकारी एवं ग्राम सचिव मौजूद रहे ।
=========================================
राजस्थान स्थापना दिवस पर दौड़े शहरवासी
-मैराथन दौड़ के साथ ही शुरू हुए चार दिवसीय कार्यक्रम
प्रतापगढ़.
राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर निकाली गई मैराथन दौड़ में स्कूली बालक-बालिकाओं, स्काउट व गाइड के अलावा शहरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यवाहक जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नगर परिषद से प्रारंभ हुई यह दौड़ शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बाणमाता मंदिर किला परिसर पर सम्पन्न हुई।
दौड़ में सैफियाह स्कूल, आदर्श बाल मंदिर, आदर्श सरस्वती, अंकुर उच्च प्राथमिक, राबाउमावि, मयूर स्कूल, साधना पब्लीक स्कूल, खेल छात्रावास बालक, खेल छात्रावास बालिका, स्काउट कोचिंग छात्रा-छात्रा, एकलव्य बालिका उमावि, विद्या निकेतन व भट्टारक आदि स्कूलों के छात्रा-छात्राओं सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन ने भाग लिया।
गौरवशाली इतिहास की दी जानकारी
दौड़ के समापन अवसर पर किला परिसर में अतिथियों ने संबोधित किया एवं राजस्थान स्थापना एवं गौरवशाली इतिहास की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी हेमेन्द्र उपाध्याय ने दी। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा, खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान, आयुक्त नगर परिषद अशोक जैन, कोषाधिकारी रामप्रकाश शर्मा, स्काउट सीओ अनिल गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. शांतिलाल शर्मा, उपजिला शिक्षा अधिकारी खेल विष्णु शर्मा, जनजाति अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पुनमचन्द रैदास, सुधीर वोरा, महेश सिंह जाड़ावत आदि उपस्थित थे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आज
कार्यवाहक जिला कलक्टर ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर 28 मार्च को निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं सुबह 11 बजे से भट््टारक स्कूल में आयोजित होगी। इसी दिन मध्यान्ह्् दो बजे खेल छात्रावास प्रतापगढ़ में वॉलीबाल एवं रस्साकस्सी तथा सांय 4 बजे तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को प्रात: 7 बजे पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ में पहला क्रिकेट मैच पत्रकार एकादश और न्यायिक कर्मचारी एकादश व दूसरा मैच 9 बजे से जिला क्रिकेट संघ एकादश और जिला प्रशासन प्रतापगढ़ के मध्य खेला जाएगा।
=====================================