जिले में होती है 6 करोड़ की बिङ्क्षलग, तीन करोड़ ही होते है ऑनलाइन जमा
निगम की ओर से किया जा रहा प्रचार-प्रचार
प्रतापगढ़. जिले में विद्युत निगम की ओर से बिलों की राशि ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा है। लेकिन प्रतापगढ़ जिले में जागरूकता का अभाव है। ऐसे में कुल उपभोक्ताओं में से आधे उपभोक्ता ही ऑनलाइन बिल जमा कराते है। वहीं दूसरी ओर विद्युत निगम की ओर से गत कुछ समय से उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों का भुगतान ऑनलाइन कराने पर जोर दिया जा रहा है। जिले में अभी मासिक बिङ्क्षलग 609.52 लाख रुपए होती है। इसमें से 306.23 लाख रुपए ऑनलाइन जमा होता है। जो 50.24 प्रतिशत ही है।
गौरतलब है कि विद्युत बिलों के भुगतान ऑनलाईन सुविधा उपलब्ध है। जिसमें उपभोक्ता घर बैठे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विद्युत बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इसेक लिए निगम की ओर से जनकल्याण पोर्टल, भारत बिल पे सिस्टम, ऊर्जा सारथी ऐप, फोन-पे, गूगल-पे, एमेजॉन, पेटीएम जैसे कई यूपीआई प्लेटफार्म तथा डिजिटल वॉलेट एवं पेमेंट एप्लिकेशन द्वारा बिल जमा कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है। सभी माध्यमों से बिल भुगतान के लिए उपभोक्ता अपने बिलों के के नंबर प्रविष्ट कर बिल भुगतान कर सकते है। इसके बावजूद भी वर्तमान में जिले के पचास फीसदी उपभोक्ता ही ऑनलाइन माध्यम से विद्युत बिल जमा करा रहे हैं।
यह होती है उपभोक्ता को सुविधा
ऑनलाइन बिल भुगतान की सुविधा उपभोक्ता तथा निगम दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है। सामान्यत उपभोक्ता को बिल जमा कराने के लिए निगम के काउंटर पर जाकर लाईन में लगना पड़ता है। निगम के कार्मिक अधिकारी विपुल आमेटा ने बताया कि दूर-दराज के क्षेत्र के उपभोक्ता को इसमें बहुत समय तथा किराया बिगाडऩा पड़ता है। यदि उपभोक्ता ऑनलाइन मोड से घर बैठे भुगतान करता है तो समय तथा अतिरिक्त खर्च की बचत होगी। ऑनलाइन भुगतान सुविधा अत्यन्त सुविधाजनक है। उपभोक्ता अपने के नम्बर के माध्यम से बिल की जानकारी प्राप्त कर भुगतान कर सकता है। विभाग को ऑनलाइन मोड से भुगतान होने पर राजस्व वसूली आसान हो जाती है। इसके साथ ही ऑनलाइन भुगतान एक बार होने पर अगली बार बिल जनरेट होते ही रिमाइंडर आता है तो पेनल्टी से बचा जा सकता है।
जिले में यह है योजना की स्थिति
ब्लॉक कुल बिङ्क्षलग ऑनलाइन प्रतिशत
एईएन अरनोद 25.21 16.2 64.26
एईएन पीपलखूंट 31.32 18.52 59.13
एईएन प्रतापगढ़ शहर149.92 83.61 55.77
एईएन दलोट 49.08 13.86 28.24
एईएन छोटीसादड़ीशहर 91.1 53.7 58.95
एईएन धरियावद 81.49 45.49 55.82
एईएन प्रतापगढ़ ग्रामीण 125.5 39.35 31.35
एईएन छोटीसादड़ी ग्रामीण 55.9 35.5 63.51
कुल 609.52 306.23 50.24
(बिङ्क्षलग लाखों में)
काफी सुविधा, अभियंता को दिए निर्देश
विद्युत बिलों का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किए जाने की काफी सुविधा है। इसके बाद भी 50 प्रतिशत उपभोक्ता ही ऑनलाइन भुगतान कर रहे है। ऐसे में जिले के सभी सहायक अभियंताओ को ऑनलाइन भुगतान का अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं। उपभोक्तों से अपील है कि अधिक से अधिक ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाकर घर बैठे विद्युत बिल समय पर जमा करवाएं।
आईआर मीणा, अविविनिलि, प्रतापगढ़.