प्रतापगढ़. जिले में पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसके तहत पुलिस की ओर से अपराधियों की आय की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिले में अपराधों में लिप्त रहने वाले और सम्पर्क में रहने वालों की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। गौरतलब है कि पुलिस की ओर से जिले को अपराधों से मुक्त करने के लिए कवायद शुरू की गई है। जिले में साइबर सेल के गठन और अपराधियों को लिङ्क्षस्टग करने की शुरुआत गत दिनों से की जा रही है। साईबर सैल टीम द्वारा लगातार जिले के वांछित अपराधियों का डाटा बेस तैयार किया जाकर तकनीकी रूप से लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही अपराधियों की धरपकड़ अभियान को तेज कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर अपराधियों की आय के स्रोतों, उनके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिससे अपराधों पर लगाम की कार्रवाई की जा सके।
पुलिस पर फायङ्क्षरग के आरोपी के साथी को धारदार छुर्रे के साथ गिरफ्तार
प्रतापगढ़. कोतवाली इलाके के अखेपुर गांव में पुलिस पर फायङ्क्षरग के आरोपी के एक साथी को पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अखेपुर गांव में ओमप्रकाश पुत्र अम्बालाल मेघवाल निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ़ ने एक धारदार छुर्रा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि मामले में पुलिस ने सिकंदर पुत्र अखदरशाह निवासी अखेपुर को सह आरोपी माना है, उसकी पुलिस तलाश कर रही है। प्रतापगढ़ थानाधिकारी रविन्द्रङ्क्षसह साईबर सेल द्वारा सूचना मिली कि अखेपुर निवासी गुल्लु उर्फ गुलनवाज जब पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुआ था। तब मौके पर ओमप्रकाश की मोटर साइकिल पड़ी थी। ओमप्रकाश अभी गुलनवाज के फार्म हाउस पर आया हुआ है। सूचना पर थाना प्रतापगढ से टीम भेजकर गुल्लु के फार्म हाउस से ओमप्रकाश पुत्र अम्बालाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के पास एक धारदार छुर्रा भी पुलिस ने जब्त किया है। पूछताछ में ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि सिकंदर पुत्र अखदर शाह निवासी अखेपुर नेे यह छुर्रा दिया है। कहा की पुलिस पकडऩे आए तो इस छुर्रे से हमला कर देना। इस पर पुलिस ने सिकंदर को सह आरोपी बनाया है। उसकी तलाश की जा रही है। सामने आया कि आरोपी ओमप्रकाश भी पिछले दिनों अखेपुर में पुलिस पर हुई फायङ्क्षरग की घटना में आरोपी गुलनवाज के लिए काम करता है। उसकी अवैध प्रोपर्टियों की सार-संभाल का काम करता है।
मध्यप्रदेश के जिला बदर को किया गिरफ्तार
अरनोद. पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत मध्य प्रदेश के जिला बदर आरोपी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रतापगढ़ जिले में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। मामले में साइबर सेल इंचार्ज नरेन्द्रङ्क्षसह भाटी ने बताया कि पुलिस ने मय जाप्ता फजलु पुत्र मजीद खान मेवाती निवासी हसनपालीया थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला रतलाम को रिछा गांव से, पैरोल से फरार चल रहे आरोपी लालङ्क्षसह पुत्र रूपङ्क्षसह राजपूत निवासी रिछा थाना अरनोद को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसमें सामने आया कि आरोपी को पेरोल के दौरान भागने, छिपने के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवा रखी थी। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम रतलाम जिले के रिछा गांव पहुंची। जहां फजलू पुत्र मजीद खान मेवाती को मौके से गिरफ्तार किया। जबकि मौके से अरनोद थाने का पेरोल पर फरार आरोपी लालङ्क्षसह पुत्र रूपङ्क्षसह राजपूत फिर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी फजलु के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य में हत्या, मारपीट, लूट, आम्र्स एक्ट, एक्साईज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम जैसे गंभीर प्रकृति के अपराधों में कुल 9 प्रकरण दर्ज है। आरोपी फजलू खान को रतलाम न्यायालय ने ११ मार्च से जिला बदर किया गया है। जिसमें रतलाम जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती जिले उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मन्दसौर जिले की राजस्व सीमाओं से भी 2024 तक के लिए जिला बदर कर रखा है।