29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crime news : स्कूल से लौट रहे लिपिक को प्रतापगढ़-धरियावद रोड पर कार सवारों ने लूटा

- दोपहर में सुनसान इलाके में बाइक के आगे लगाई कार, पिस्टल दिखाकर की लूट

2 min read
Google source verification
crime news : स्कूल से लौट रहे लिपिक को प्रतापगढ़-धरियावद रोड पर कार सवारों ने लूटा

crime news : स्कूल से लौट रहे लिपिक को प्रतापगढ़-धरियावद रोड पर कार सवारों ने लूटा

धरियावद. स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़-धरियावद रोड स्थित सुनसान जगह पर सोमवार को स्कूल से लौट रह सरकारी लिपिक को कार सवार लोगों ने पिस्टल दिखाकर लूट लिया। जंगल का इलाका होने के कारण वहां नेटवर्क नहीं आ रहा था। पीडि़त ने लौटकर धरियावद थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस अभी आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।
पुलिस के अनुसार लूट का शिकार हथुनिया थाने के बरोरा निवासी संजय पिता ओमप्रकाश शर्मा है। वह पारसोला क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माण्डवी में लिपिक है। उसने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार को दोपहर एक बजे छुटटी होने पर वह स्कूल से मोटरसाइकिल लेकर निकला। दोपहर करीब पौने दो बजे जेलंदा से आगे देवगढ की तरफ धरियावद-प्रतापगढ़ मेन रोड पर पहुंचा ही होगा कि धरियावद की तरफ से एक कार आई। कार को बराबर लाकर एक व्यक्ति ने कहा कि उन्हें बाइक चलानी नहीं आती। इस दौरान कार में 3 लोग सवार थे। इसके बाद कार को बाइक के आगे ले जाकर रोक दिया और मोटरसाइकिल रुकवा दी।
....
बैग छीन कर नकदी लूटी...
इनमें से एक बदमाश निकल कर आया। उसका मुंह बांधा हुआ था। उसने पिस्तौल निकाली और संजय से उसका बैग छीन लिया। उसे लेकर गाड़ी में बैठ गया। बैग में रखे पर्स में से 1000 रुपए निकाल लिए और बैग में रखे जरूरी कागज और अन्य सामान सडक़ पर फेंक दिया। उसके बाद बदमाश कार लेकर वहां से धरियावद की तरफ ही भाग निकले।
....
कहीं लूट गिरोह तो सक्रिय नहीं
जानकारों का कहना है कि संजय के साथ जहां लूट की वारदात हुई। वह सुनसान जंगल का इलाका है। वहां मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलता। ऐसे में कोई शिकायत भी नहीं कर सकता। इससे आशंका है कि कहीं कोई लूट गिरोह तो यहां सक्रिय नहीं है। गौरतलब है कि धरियावद में किशोरी से सामूहिक बलात्कार के चर्चित मामले में भी लुटेेरे ऐसे ही सुनसान इलाके में वारदात का अंजाम देते थे।