
केसुंदा में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
जाखम बांध में सुरक्षित छोडा
प्रतापगढ़
जिले के छोटीसादड़ी इलाके के केसुंदा गांव के भील मोहल्ले में सोमवार रात में घुसे मगरमच्छ को वन विभाग की ओर से पकडऩे के बाद मंगलवार को वन विभाग ने सुरक्षित तरीके से जाखम बांध में छोड़ दिया। वनरक्षक श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि सोमवार रात केसुंदा गांव में मगरमच्छ घुस आया था। ग्रामीणों की भीड़ हो गई। इससे पूरे गांव में भी दशहत फैल गई थी। रात के समय ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे थे। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को भी सूचित किया। इस पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से मगरमच्छ को पकडक़र छोटीसादड़ी वन विभाग के कार्यालय लाया गया। मंगलवार सुबह वनरक्षक श्यामसुंदर शर्मा, त्रिलोकनाथ, सहायक वनपाल शैतानसिंह, पारसमल धाकड़, विक्रमसिंह, सुरेश मीणा व मोहनलाल मीणा ने मगरमच्छ को लेकर जाखम बांध पहुंचे। वहां सुरक्षित तरीके से बांध में छोड़ दिया गया। वही दो दिन पूर्व जमलावदा गांव की तलाई में भी मगरमच्छ देखा गया था। जमलावदा गांव की तलाई में मगरमच्छ होने से ग्रामीणों में अभी भी दशहत है।
----
केसुंदा पीएचसी में चोरी
छोटीसादड़ी
उपखंड क्षेत्र के केसुंदा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संस्था पर लगे बोरवेल में सबमर्सिबल पंप को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार गत रात्रि अज्ञात चोरों ने अस्पताल की आगे की लाइट बंद कर रात्रि में बोरवेल से पंप निकाल कर चोरी कर ले गए हैं। विभाग ने चोरी की रिपोर्ट केसुंदा पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है।
केशव मित्र मंडल ने स्कूल को 52 हजार रुपए भेंट किए
छोटीसादड़ी
नगर के गोमाना दरवाजा बाहर स्थित विद्या भारती संस्था द्वारा संचालित विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में ऋषि पंचमी के अवसर पर मंगलवार को केशव मित्र मंडल ने विद्यालय को 52 हजार रुपए भेंट किए हैं। प्रधानाचार्य दिनेश वैष्णव ने बताया कि अध्य्क्ष कांतिलाल दक, मंत्री अजय कुमार वया, गुणवन्तलाल बंडी, नाथूलाल नरेडी आदि ने विद्यालय को 52 हजार रुपए की नकद राशि विद्यालय सहायार्थ स्वरूप विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश वैष्णव को भेंट की है।
Published on:
03 Sept 2019 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
