प्रतापगढ़. कोतवाली पुलिस ने देसी पिस्टल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो बाल अपचारियों को डिटेन किया गया है। कोतवाल भगवानलाल ने बताया कि शुक्रवार रात को पुलिस थाने के सामने मंदसौर रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान मंदसौर की ओर से दो किशोर एक बाइक पर आते दिखे। दोनों को पुलिस ने रोका। तलाशी में पीछे बैठक एक किशारे के पास देसी पिस्टल मिली। इस पर दोनों से पूछताछ की। दोनों ने बताया कि उक्त पिस्टल बसाड़ निवासी दिलीप कुमार से लाए है। इस पर पुलिस ने दिलीप को गिरफ्तार किया गया। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं दोनों बाल अपचारियों को न्यायालय में पेश कर बाल सम्प्रेषण गृह में भिजवाया गया।
ब्राउन शुगर बेचने की आरोपी महिला समेत युवक गिरफ्तार
प्रतापगढ़. कोतवाली पुलिस ने वाटर वक्र्स रोड पर ब्राउन शुगर बेचते एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाल भगवानलाल ने बताया कि पुलिस को सूूचना मिली कि वाटर वक्र्स रोड पर ब्राउन शुगर की सप्लाई होती है। इस पर पुलिस की एक टीम वाटर वक्र्स रोड पर पहुंची। जहां नजमा के कब्जे से ६ ग्राम ब्राउनशुगर जब्त की। उसे गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान में उक्त ब्राउन शुगर देने वाले सप्लायर राकेश उर्फ रहीम पुत्र गोपाल धानका निवासी अखेपुर को चनियाखेड़ी रोड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नजमा के खिलाफ पूर्व में भी तीन प्र्रकरण दर्ज है। मामले में अनुसंधान जारी है।