18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

शरद पूर्णिमा पर देवनारायण का दो दिवसीय मेले का हुआ आयोजन

बरोठा में परम्परागत तरीके से हुआ रावण दहन, राम-रावण की सेना में हुआ वाक्युद्ध

Google source verification

आयोजन: बरोठा में परम्परागत तरीके से हुआ रावण दहन, राम-रावण की सेना में हुआ वाक्युद्ध

असावता. निकटवर्ती बरोठा में शरद पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय देव नाराणय का मेला आयोजित हुआ। इसके साथ ही यहां परंपरागत तरीके से रावण दहन किया गया। इस मौके पर गांव समेत आसपास के कई गांवों से लोग पहुंचे।
मेला कमेटी के अध्यक्ष मदनङ्क्षसह सोलंकी, रंगलाल गायरी, उपसरपंच जितेंद्र सेन, सरपंच जुझारलाल एवं ग्राम विकास अधिकारी शिवङ्क्षसह ने बताया कि मेले के तहत शनिवार को राम जानकी की शोभायात्रा निलकाली गई। जो गांव के मंदिर से शुरू हुई। राम जानकी मंदिर से ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा में अखाड़ा के कलाकारों ने करतब दिखाए। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्ग से होता हुआ मेला प्रांगण पर पहुंचा। जहां पर कई करतब दिखाए गए। इसके पश्चात राम और रावण की सेना के मध्य वाक्युद्ध हुआ। इसके बाद परंपरागत तरीके से रावण दहन किया गया। वहीं आयोजन के तहत रात्रि में नीमच मध्य प्रदेश की आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। मेेल में आसपास के कई गांवों से लोगों ने पहुंचकर लुत्फ उठाया।