16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भागवत कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु

भागवत कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु

2 min read
Google source verification
Pratapgarh

भागवत कथा में उमड़ रहे श्रद्धालु
दलोट. राम जानकी मंदिर के 13 वी वर्ष गांठ पर कुमावत समाज की ओर से आयोजित भागवत कथा के तीसरे दिन कई श्रद्धालुओं ने कथा का लाभ लिया। कथा के तीसरे दिन साहित्याचार्य पंडित जगदीश शास्त्री ने कहा कि सच्चे गुरु और ईश्वर पर विश्वास तो हमें करना चाहिए, परमात्मा से जब तक हमारे कोई संबंध नहीं जुड़ेंगे तब तक परमात्मा की कृपा जीव पर नहीं होगी। विश्वासु गुरु वाक्य अविश्वावासु आत्मा विनश्यति गुरु के वाक्य पर विश्वास न करने से आत्मा का विनाश हो जाता है। मनुष्य को मान-अपमान से परे होकर ईश्वर का स्मरण निरंतर करते रहना चाहिए। समय आने पर ईश्वर जीव पर कृपा अवश्य करते हैं। सच्चे भाव से अपने को ईश्वर के प्रति समर्पित तो करके देखो आज हमारा भाव और भक्ति खो गई है। कथा सुनने के लिए कस्बे के कई श्रद्धालु भाग ले रहे हंै।
==========================================
स्टेट एडवेंचर कार्यक्रम में सहभागिता के लिए कॉठल स्काउट/गाइड रवाना
प्रतापगढ़.
राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स व गाइड्स राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में स्टेट एडवेंचर शिविर का आयोजन 6 से 10 मई तक स्टेट एडवेंचर टेऊ निंग सेन्टर माऊंटआबू पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सहभागिता के लिए कांठल से पहली बार एडवेंचर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 77 स्काउट गाइड, स्काउटर गाइडर को नगर परिषद से जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सी.ओ.स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि एडवेंचर कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्रतापगढ़ जिले से लक्ष्य इन्टरनेशनल स्कूल के 08 गाइड 18 स्काउट 2 स्काउटर 2 गाइडर जबकि ए.पी.सी.उच्च माध्यमिक विद्यालय से 36 स्काउट 08 गाइड 1 स्काउटर 02 गाइडर रवाना हुए। इस अवसर पर जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने स्काउट गाइड से एडवेंचर शिविर में अनुशासन के साथ गतिविधियों में सहभागिता करते हुए प्रतापगढ़ जिले का नाम रोशन करने की अपील की। साथ ही कहा कि आप इस यात्रा के दौरान माउंट आबू के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। एवं वहां पर सेवा के कार्यों में प्रतापगढ़ जिले को अग्रणी स्थान दिलाएंगे। उन्होंने एडवेंचर गतिविधियों में पूर्ण सावधानी के साथ सहभागिता करने की सीख दी। एवं बस चालकों को धीमी गति से वहान चलाने एवं सुरक्षित रूप से चलने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही स्काउट शिक्षकों से स्काउट गाइड का पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर स्काउट गाइड को शुभकामनाएं देते हुए जिला कलक्टर ने स्काउट शिक्षकों को माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया।