
जरूरतमंद बच्चों को बांटे ऊनी वस्त्र और पाठ्य सामग्री
प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. क्षेत्र के पिलीखेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर समाज सेवी माणकलाल एवं पुखराजमल कोठारी की पुण्य स्मृति में बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। अशोक सोनी ने बताया कि छोटीसादड़ी के समाजसेवी के पुण्यतिथि पिलीखेड़ा क्षेत्र के 15 स्कूलों के चयनित निर्धन विद्यार्थियों को स्वेटर पहनाए गए। तथा कॉपी एवं पेन भी वितरित किए गए। विद्यालय में लक्ष्मीलाल कोठारी, विमल कुमार कोठारी, हर्षिल कोठारी ने विद्यार्थियों स्वेटर पहनाए। वरिष्ठ नागरिक मंच ने 28 कम्बल दिए। महावीर इंटरनेशनल ने 28 दरिया देने की घोषणा की। इस दौरान प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार गुप्ता, महावीर इंटरनेशनल के गुणवंत बंडी, राजमल मुरडिय़ा, अध्यक्ष कांतिलाल दक, अशोक सोनी, राजेन्द्र जैन, शोभाग्यसिंह मेहता, यशवन्त कासमा, प्रकाश कुमावत, कैलाश गोस्वामी, प्रदीप व्यास, प्रवीण शर्मा, लोकेश जायसवाल, वरिष्ठ नागरिक मंच के भूरालाल साहू, अमृतलाल नाहर, वीरेन्द्र औदीच्य मौजूद रहे। संचालन अध्यापक सुरेश शर्मा ने किया। आभार राजेन्द्र जैन ने व्यक्त किया।
:=:=:=:=
टाटा पावर कंपनी ने विद्यालयों में बांटे कोविड बचाव के संसाधन
प्रतापगढ़.
टाटा पावर कंपनी विंड पवन ऊर्जा प्लांट धमोतर की ओर से धमोतर ब्लॉक के विद्यालयों में कोविड.19 से संबंधित सामग्री बच्चों को और विद्यालय परिवार को भेंट की गई। ताकि आने वाले वायरस से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों और उनके परिवारों को कोविड की तीेसरी लहर से सुरक्षित रखा जा सके। और इस बीमारी के प्रति उन्हें जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया जा सके। टाटा पावर कंपनी के इंजीनियर धारासिंह गुर्जर और इंचार्ज वरुण चतुर्वेदी द्वारा बच्चों और विद्यालय परिवार को सैनिटाइजर की 5 लीटर, 10 लीटर की बोतल, प्रत्येक बच्चे के लिए दो-दो मास्क, स्प्रे बॉटल, थर्मल स्कैनर और ऑक्सीमीटर भेंट किए गए।
-==-=--=-=
राष्ट्रीय भगवा सेना की बैठक
छोटीसादड़ी. राष्ट्रीय भगवा सेना की बैठक नीमच रोड़ पर आयोजित हुई। बैठक में आने वाले समय में सनातन धर्म की कार्यशैली पर सदस्यों ने अपने विचार रखे। वहीं कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी की भत्र्सना करते हुए प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को पत्र लिखकर अनुचित कारवाही का विरोध करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष देवीलाल शर्मा ने जिला संयोजक के पद पर घनश्याम जोशी व जिला मंत्री राजेश मेनारिया जलमिण्डी व भेरुलाल टांक जिला प्रवक्ता नारायण अहीर व छोटीसादड़ी नगर अध्यक्ष के पद पर नेपालसिंह आंजना को मनोतित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष शर्मा ने शपथ दिलाई व जिला अध्यक्ष प्रदीप पारिक एवं उपाध्यक्ष गिरीराज सोनी ने माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक में जिला प्रमुख विकास आंजना, जिला महामंत्री सौरभ नागदा, विष्णु पाटीदार, ललित शर्मा, हिमेश कुमावत, कमलेश पाटीदार, दीपक मेनारिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। आभार प्रदेश मन्त्री गजेन्द्रसिंह राणावत ने जताया।
Published on:
05 Jan 2022 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
