20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने 2 घंटे कार्य का किया बहिष्कार

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी चिकित्सक आंदोलन की राह पर

Google source verification

प्रतापगढ़. राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रतापगढ़ के चिकित्सक आंदोलन की राह पर है। साथ ही जिला चिकित्सालय में भी अधिकांश चिकित्सकों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। जिससे मरीजों को काफी परेशानी हुई। प्रदेश सरकार द्वारा बजट में राइट टू हेल्थ बिल को लेकर पूरे प्रदेश के निजी चिकित्सकों में नाराजगी है। इसको लेकर निजी चिकित्सालयों में 24 घंटे बंद का ऐलान किया गया है। सुबह से ही निजी चिकित्सालय में चिकित्सक मरीजों का उपचार नहीं कर रहे हैं। जिला चिकित्सालय में भी अधिकांश चिकित्सक सुबह 9 से 11 बजे तक 2 घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे। आउटडोर में भी मात्र एक चिकित्सक के होने से मरीजों की काफी भीड़ रही। परेशान मरीज चिकित्सकों की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे। हालांकि निजी चिकित्सालयों में पूर्व में भर्ती मरीजों का उपचार अनवरत जारी है।