
बगवास में दो दिन बाद उसी स्थान पर पुन: निर्माण शुरू कराए जाने के विरोध में कांग्रेस के कुछ पार्षद व कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए नगर परिषद पहुंचे। पुस्तकालय में चल रही स्वच्छता समिति की बैठक के दौरान अन्दर घुस गए और सभापति, आयुक्त व सहायक अभियंता से मारपीट की और जाति सूचक गालियां भी दीं। इसको लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में नगर परिषद कर्मचारियों को इसका पता चलता तो वे तुरंत पुस्तकालय पहुंचे और पार्षदों व कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला। बाद में सूचना मिलने पर सूरजपोल चौकी से पुलिस जाप्ता भी मौके पर पहुंच गया।
पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पार्षदों को बाहर निकाला। बाद में नगर परिषद के कर्मचारी लामबंद होकर कलक्ट्रेट पहुंचे और वहां अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव को ज्ञापन देकर पार्षद सहित सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। गिरफ्तारी नहीं होने तक पेन डाउन हड़ताल व सफाई व्यवस्था ठप करने की चेतावनी दी। नगर परिषद आयुक्त व सफाई कर्मचारियों की ओर से दो नामजद एफआईआर पुलिस थाने में दी है।
नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी ने बताया कि दोपहर में स्वच्छता समिति की बैठक शुरू हुई थी। बैठक में नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, होटल व्यवसायी व हाथ ठेला संचालक भी शामिल थे। इसी दौरान कांग्रेस पार्षद आनन्द गुर्जर, कांग्रेस नेता रामलाल मीणा, रविप्रकाश ओझा सहित 40-50 व्यक्ति आ गए और नारेबाजी करने लगे। इनमें से कुछ ने आयुक्त मोहम्मद नसीम शेख, सहायक अभियंता व उनसे मारपीट की। बाद में नगर परिषद कर्मचारियों को घटना का पता चला तो वे एकजुट होकर बाहर आ गए और कांग्रेस पार्षद व नेताओं को घेर लिया। बाद में सूरजपोल चौकी से पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। कांग्रेस के पार्षद व कार्यकर्ताओं को गेट के बाहर निकाला।
सभापति कमलेश डोसी ने बताया कि कांग्रेस पार्षद आनंद गुर्जर ने रविवार को बगवास में केवल गोबर की रोडिय़ां हटवा कर रास्ता साफ कराने के लिए नगर परिषद से मदद मांगी थी। इस पर परिषद ने उसे अपना दल उपलब्ध करवा दिया। बाद में आनन्द गुर्जर ने मौके का फायदा उठाते हुए रंजिशवश तीन मकान भी तोड़ दिए। ये कब्जेधारी 40 वर्ष से काबिज थे। नगर परिषद ने इन कब्जेधारियों को पुन: यथा स्थान अपना कब्जा बरकरार रखने को कहा था। इसे कांग्रेस के पार्षद ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाते हुए नगर परिषद सभापति की कार्रवाई का विरोध जताया और मारपीट करने नगर परिषद पहुंचे।
उन्होंने बताया कि पुलिस थाने में कांग्रेस के पार्षद आनन्द गुर्जर, रामलाल मीणा व रविप्रकाश ओझा सहित अनेक लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। नगर परिषद आयुक्त मोहम्मद नसीम शेख ने बताया कि नगर परिषद में कांग्रेस पार्षद की ओर से की गई मारपीट व राजकार्य में बाधा को लेकर रिपोर्ट पुलिस को दे दी गई है।
इनका कहना है
नगर परिषद में बुधवार को हुए घटनाक्रम की रिपोर्ट मिल गई है। नगर परिषद आयुक्त और परिषद कर्मियों ने दो अलग-अलग रिपोर्ट दी हैं। मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।
कालूराम मीणा, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़
Published on:
20 Jul 2016 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
