प्रतापगढ़. आवश्यक अस्थाई आधार पर भर्ती किए गए पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ की सेवाएं समाप्त करने से आक्रोशित कार्मिकों ने प्रदर्शन किया। मिनी सचिवालय पहुंचे कार्मिकों ने सेवा वृद्धि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।नर्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बसंत बामनिया ने बताया कि कोरोना संकट काल के दौरान राज्य सरकार द्वारा आवश्यक अस्थाई आधार पर पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की गई थी। जिनका कार्य लगातार सराहनीय रहा है। अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे इन कार्मिकों को कोई अन्य सुविधाएं भी प्रदान नहीं की जा रही है। हाल ही में राज्य सरकार ने इन कार्मिकों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया है। जो निंदनीय है। सरकार के इस आदेश से यह सभी यूटीबी कार्मिक बेरोजगार हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव को सौंपे गए। ज्ञापन में मांग की गई है कि यूटीबी के तहत भर्ती किए गए स्वास्थ्य कर्मियों के सेवाकाल में बढ़ोतरी की जाए और उन्हें राहत प्रदान की जाए।