15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नैतिक शिक्षा ही चरित्रवान बनाती हैं

नैतिक शिक्षा ही चरित्रवान बनाती हैं

2 min read
Google source verification
pratapgarh

नैतिक शिक्षा ही चरित्रवान बनाती हैं
प्रतापगढ़ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भौतिक शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा की भी आवश्यकता है।क्योंकि नैतिक शिक्षा ही चरित्रवान बनाते हैं। नैतिक शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास होता है। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के राजयोगी भगवानभाई ने शुक्रवार को शारदा बालिका छात्रावास में कही।
उन्होंने जीवन में नैतिक शिक्षा का महत्व विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक जगत में विद्यार्थियों के लिए नैतिक मूल्यों को जीवन में धारण करने की प्रेरणा देना, उनका मूल्यांकन करना, आचरण लेखन व व्यवहारिक व्यक्तिगत रूप में ध्यान देना वर्तमान की आवश्यकता है।
नैतिक मूल्यों की कमी के कारण मानसिक, शारीरिक बीमारियां, आपसी मतभेद गिरना, नफरत आदि बढ़ती जा रही है।
ज्ञान विद्यार्थियों को अंधकार से प्रकाश की ओर असत्य से सत्य की ओर बंधनों से मुक्ति की ओर वही सच्चा ज्ञान सच्ची शिक्षा है। स्थानीय राजयोग सेवा केंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी मीना बहन ने कहा कि नैतिक मूल्यों का स्रोत आध्यात्मिकता है। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान के आचरण से नैतिक मूल्य व्यवहारिक दिखाई देंगे। सहायक वार्डन प्रयागी मीणा ने कहा कि वर्तमान समय नैतिक शिक्षा की आवश्यकता है। जिला परिवहन अधिकारी प्रमोद लोढ़ा ने कहा कि समाज में नैतिक मूल्यों की कमी यही सामाजिक समस्याओं का मूल कारण है। कृषि पर्यवेक्षक लेखराज ने भी कई जानकारियां दी।
==================================
निजी स्कूल संचालक को झांसा देकर रकम वसूलने से पहले ही खुद फंसे
महिला समेत चार गिरफ्तार
पुलिस कर रही मामले की जांच
अरनोद
कस्बे के एक निजी स्कूल संचालक को जाल में फंसाकर रुपए ऐंठने के लिए बनाई योजना में एक गिरोह के चार सदस्य खुद ही फंस गए। पुलिस ने दो महिला और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य युवक भाग गया। मामले की जांच कर रही है।
थानाधिकारी हजारीलाल ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी के एम जेम्स यहां कस्बे में एक निजी विद्यालय संचालित करता है।उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अरनोद निवासी कुलदीप राठौड़ उससे कुछ समय से सम्पर्क में था। कुलदीप ने 29 मार्च को जेम्स को फोन कर बुलाया और कुछ बच्चों के एडमिशन के बहाने अभिभावक से मुलाकात कराने पंचायत समिति के पीछे चौधरी कॉलोनी में एक महिला के मकान में ले गया। इस दौरान कुलदीप मोबाइल पर बात करने के लिए मकान से बाहर चला गया।
पीछे से किसी ने मकान का दरवाजा लगा दिया। इस दौरान मकान में मौजूद एक महिला ने अपने कपड़े फाड़ दिए और आवाज लगाने लगी।इस दौरान पहले से ही बाहर मौजूद कुछ लोग मकान में आए।
अंदर आते ही उन्होंने जेम्स के साथ हाथापाई की। पिस्टल दिखाकर मोबाइल, पर्स व सोने की अंगूठी छिन ली। डरा-धमका कर 3 लाख रुपए की मांग की। बदनामी के डर से जिस पर जेम्स ने प्रतापगढ़ से लाने की बात कही। जेम्स दो व्यक्ति लक्ष्मण पुत्र मोहन मीणा निवासी झरमरी व उसके ***** गोपाल के लडक़े बाबुलाल मीणा निवासी खरखडा के साथ प्रतापगढ़ पहुंचा। जेम्स ने गुप्त तरीके से अपने मित्र को सूचना दी। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। जिस पर लक्ष्मण और बाबूलाल को संदेह हो गया। जिसमें लक्ष्मण मौके से भागने में सफल हो गया। बाबुलाल को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर अरनोद पुलिस ने चौधरी कॉलोनी स्थित महिला के मकान पर दबिश दी।जहां से दो महिला, कुलदीप राठ़ौड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से मामले की पूछताछ कर रही है ।