17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रमण: गौतमेश्वर तीर्थ स्थल का किया भ्रमण

प्रकृति से रूबरू हुए रोवर और रेजर

2 min read
Google source verification
भ्रमण: गौतमेश्वर तीर्थ स्थल का किया भ्रमण

भ्रमण: गौतमेश्वर तीर्थ स्थल का किया भ्रमण


अरनोद. राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार एव जिला मुख्यालय के तत्वावधान में 9 से 13 मार्च तक जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर लगाया जा रहा है। इसके तहत रोवर रेजर ने गौतमेश्वर महादेव स्थल में प्रकृति का अध्ययन किया। सीओ स्काउट भाविक सुथार के अनुसार प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन में एपीसी महाविद्यालय के रोवर रेजर ने गौतमेश्वर महादेव का भ्रमण किया। यहां श्रमदान किया गया। इसके साथ ही प्रकृति संबंधि गतिविधिया जागरूकता एवं प्लास्टिक रोकथाम संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। सीओ गाइड रेखा शर्मा ने बताया कि वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार प्रकृति अध्ययन शिविर के आयोजन से रोवर रेजर के क्षमताओं, परस्पर सहयोग, सेवा भाव, शिविर जीवन, तकनीकी ज्ञान, प्रदर्शन, साहसिक गतिविधियों एवं प्रतियोगिता की भावना को विकसित करने के उद्धेश्य से जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें स्काउट, गाइड को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त करने एवं प्रकृति से सबंधि गतिविधियों का अवलोकन करने का अवसर प्राप्त होगा। भ्रमण में सचिव स्थानीय संघ अरनोद रमेशचन्द्र मीणा, स्काउटर संजयकुमार मेहता, गाइडर सोनिया नाई, रेजर लीडर लक्ष्मी चौधरी, रेंजर मनीषा, खुशबु रोवर, अजय राजवीर, सुनील, लिपिक लोकेन्द्रकुमार माली आदि उपस्थित रहे।

सांसद सीपी जोशी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से की भेंट
प्रतापगढ़. सांसद सीपी जोशी ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की। संसदीय क्षेत्र चित्तौड$गढ़ के लिए रेलवे व संचार के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। इन विभागों से संबधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। सांसद जोशी ने संसदीय क्षेत्र चित्तौड$गढ़ के लिए गत दिनों में शुरू की गई अहमदाबाद-जयपुर ट्रेन, कोटा-अहमदाबाद ट्रेन तथा इन्दौर-उदयपुर ट्रेन के अहमदाबाद तक विस्तार किए जाने संसदीय क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें चित्तौड$गढ़ जंक्शन, चंदेरिया, फतेहनगर, कपासन, मावली जंक्शन आदि को चयनित किए जाने पर भी आभार व्यक्त किया। संसदीय क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेष के गंगरार स्टेशन पर तथा जयपुर-हैदराबाद ट्रेन के निम्बाहेड़ा स्टेशन पर ठहराव शुरू करने लिए भी क्षेत्रवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही संचार मंत्रालय के द्वारा भगवान परशुरामजी पर डाक टिकिट की स्वीकृति जारी करने पर भी आभार व्यक्त किया। गौरतलब हैं की इससे पूर्व महाराणा प्रताप पर स्थायी डाक टिकिट, राजराणा झाला मन्ना, राव जयमल राठौड़ पर भी डाक टिकिट संचार मंत्रालय के द्वारा जारी किया जा चुका हैं। संसदीय क्षेत्र चित्तौड$गढ़ से संबधी विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की।