
Eye donation done मरणोपरांत किया नेत्रदान, दो लोगों को मिली रोशनी
महावीर इंटरनेशनल का 168वां नेत्रदान
छोटीसादड़ी. महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों के प्रयास और लोगों में आई जागरूकता के चलते गुरुवार को 168वां नेत्रदान हुआ। शहर के पुराना अचलपुरा रोड़ पर स्थित श्रीराम कॉलोनी निवासी कन्हैयालाल शर्मा(नाकादार) के देहावसान के बाद परिजनों द्वारा नेत्रदान करवाया गया। महावीर इंटरनेशनल ने लायंस क्लब नीमच के सहयोग से नेत्रदान सम्पन्न करवाया। सचिव अशोक सोनी ने बताया कि गोमाबाई नेत्रालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. कमलाशंकर नागदा व बालकिशन खेर ने नेत्र उत्सर्जन किए। नेत्र उत्सर्जन के दौरान रिखब गोपावत, शैलेश पोरवाल नीमच, अध्यक्ष कांतिलाल दक, राघव जायसवाल, नरेंद्र दक, अशोक सोनी, प्रदीप व्यास, सुनील आंजना एवं शर्मा परिवार के सदस्य मौजूद थे। सोनी ने बताया कि छोटीसादड़ी में फैली जागरूकता की बदौलत ही अब छोटीसादड़ी भी राजस्थान में नेत्रदान का सिरमौर बनता जा रहा है। हमारा लगातार प्रयास रहता है कि प्रत्येक परिवार मृत्यु होने पर नेत्रदान के लिए आगे आऐं। जिससे कतार में खड़े हजारों लोग जिनका जीवन अंधेरे में खड़ा है। उनके जीवन में रोशनी भर रहे दे।
मिली दो को जीवन ज्योति
नेत्र चिकित्सक कमलाशंकर के अनुसार कन्हैयालाल शर्मा के कोर्निया को बुधवार को ही दो लोगों दृष्टि प्रदान की। खराब कोर्निया से पीडि़त कई हजार लोग दुनिया देखने को बेताब है। जागरूकता के अभाव में नेत्रदान उस मात्रा में नहीं होते है।
नेत्र दान मिलते ही आवश्यक जांच के बाद समान ब्लड ग्रुप के पीडि़तों को खबर दी जाती है। जिनको नि:शुल्क कोर्निया प्रत्यारोपण किया जाता है। हॉस्पिटल द्वारा सभी सेवाएं नि:शुल्क दी जाती है। उच्च टेक्नोलॉजी की वजह से अब दान में मिले नेत्र दो लोगों से ज्यादा को रोशनी प्रदान करते है। कोर्निया 2 से अधिक पीडि़तों के लग जाता है साथ ही व्हाइट स्किन का भी प्रत्यारोपण किया जाता है।
=-=-
गोठड़ा गांव में लगाया वाटर कूलर
छोटीसादड़ी. निकटवर्ती गोठड़ा गांव में ग्रामीणों को भीषण गर्मी में शीतल जल के लिए महेश ट्रैक्टर की ओर से वाटर कूलर लगाया गया।
फर्म के श्यामलाल पुत्र कपिल भराडिया बंबोरी वाले की तरफ से गांव गोठड़ा में हनुमान मंदिर में वाटर कूलर भेंट किया। गांव के भूरालाल जणवा ने बताया कि मंदिर पर वाटर कूलर लगाया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
Published on:
10 Jun 2022 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
