13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृष्ण-रुक्मणी विवाह में झूमे श्रद्धालु

कृष्ण-रुक्मणी विवाह में झूमे श्रद्धालु

3 min read
Google source verification
pratapgarh

भागवत कथा का शोभायात्रा के साथ आज होगा समापन
करजू दूधीतलाई के धाकड़ समाज के पंचायती भवन में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ का शनिवार को अंतिम दिन है। कथा के दौरान कृष्ण रुक्मणी विवाहोत्सव हुआ। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
यहां सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक हो रही है।कथा की पूर्णाहुति शनिवार को महाप्रसादी के साथ होगी।
31 मार्च हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रावतपुरा के श्रद्धालुओं द्वारा रक्तदान शिविर के लिए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता जगदीश धाकड़, बाबूलाल धाकड़, दिलीप धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, किशन धाकड़, मुकेश धाकड़, कैलाश धाकड़, सुनील धाकड़, विष्णु धाकड़, मनीष धाकड़, राजेंद्र धाकड़ आदि रक्तदान शिविर के लिए प्रचार प्रसार कर रही है। प्रखंड प्रभारी नरेश जणवा ने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए 150 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने नाम लिखवा दिए हैं। 30 मार्चको निंबाहेडा रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। इसके लिए भी बजरंग दल जलोदा जागीर इकाई तैयारियों में जुटी हुई है। निकटवर्ती बसेड़ा इकाई के संयोजक अनिल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग दल छोटीसादड़ी प्रखंड की बैठक रामनवमी 25 मार्च रविवार को सुबह 10 बजे कारुंडा चौराहे पर स्थित अंबेमाता मंदिर प्रांगण में आयोजित होगी। बैठक रामसेवकदास के सान्निध्य में होगी।
अरनोद
कस्बे में चैत्र नवरात्र के अवसर पर गौतमेश्वर रोड पर स्थित महुड़ी माता मंदिर में कलश चढ़ाया गया।राधेश्याम राठौड़ ने बताया कि महुड़ी माता की प्राचीन प्रतिमा जो वर्षों से चबूतरे पर विराजित थी। इसे देखते हुए ग्रामीणों की ओर से यहां मंदिर और शिखर निर्माण कराया गया। यहां शुक्रवार को स्वर्ण कलश की स्थापना की गई।इस अवसर पर गणपत दास वैरागी, कृष्णदास वैरागी, गौतमलाल लौहार, दिनेश कुमावत आदि कई ग्रामीण उपस्थित रहे। कलश स्थापना आनंद दवे के सान्निध्य में हुई। इस अवसर पर कालिका माता मंदिर में सिंह की प्रतिमा स्थापित कराई गई।इस मौके पर गौतमेश्वर मठ के महंत आनंदपुरी, नटवरलाल पाटीदार, प्रभुलाल कुमावत, योगेश शर्मा, किशोरदास वैरागी आदि उपस्थित रहे। प्रतिमा की स्थापना पंडित सुनीलकुमार व्यास के सान्निध्य में हुई।
अमलावद
गांव में मारुति मंडल की ओर से श्री वीर हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण का पारायण जारी है।मंडल के मोहन शर्मा, कैलाश राव, प्रकाश शर्मा ने बताया कि अखंड रामायण का पाठ हनुमान जयंती तक आयोजन होगा। जिसमें कई श्रद्घालु भाग ले रहे है।
=====================================
मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। परिषद जिला संयोजक ईश्वरलाल मीणा ने बताया कि छात्रावासों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर। सभी जिला केंद्रों पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बताया कि जिले होस्टलों में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त होना चाहिए। होस्टल में मूलभूत सुविधा मिले। छात्रवर्ती से वंचित छात्रों को तुरंत छात्रवर्ती मिले। प्रत्येक विद्यार्थी की डिजिटल उपस्थिति हो। छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाए।
सभी प्रकार की राशि सीधे खाते में दी जाए।इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के सह जिला संयोजक मोहित बैरागी, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य प्रतीक शर्मा, नगर मंत्री मनीष गुर्जर, जिला समिति सदस्य जितेंद्र सेन, कला मंच जिला संयोजक, अमित कजानी, पवन वैष्णव, मंगल मीणा, रामलाल मीणा, गणपत मीणा, राज मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
====================================
देर रात तक चली नाकोड़ा भक्ति
भजनों पर झूमे श्रद्धालु
पानमोड़ी
निकटवर्ती पिल्लू गांव में नवरत्न नाकोड़ा पूर्णिमा मंडल की ओर से गुरुवार रात को आयोजित नाकोडा भैरव भक्ति का आयोजन देर रात तक जारी रहा। जिसमें कई गांवों से श्रावक-श्राविकाओं ने भक्ति के भजन सुने।भक्ति में नाकोड़ा भैरव की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजलित कर भक्ति का कार्यक्रम शुरू किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि रठांजना थाना अधिकारी भगवानलाल उपस्थित थे। नाकोडा मंदिर मेवानगर के ट्रस्टी भरत ओस्तवाल, अशोक चोपड़ा, राकेश मारवाड़ी आदि मौजूद थे। प्रत्येक भजन पर लक्की ड्रा खोला गया।इस मौके पर त्रिलोक मोदी अहमदाबाद, प्रियंका जैन मुम्बई, अदिति कोठारी इन्दौर, दीपक करणपुरिया प्रतापगढ़, राजेन्द्र करणपुरिया आदि संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। बाल संगीतकार अदिति कोठारी जो मात्र ग्यारह वर्ष है, जिसके भजन सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।नाकोडा वाले सुन लेना, मन्त्र नवकार हमे प्राणों से प्यारा, दादा तेरा क्या फर्ज नहीं, है भेरूजी प्रणाम आपके चरणों में आवनो पड़ेला, भेरू, भेरू थारा भोपा मजा करे, तुम से बढकऱ दुनिया में ना देखा कोई और...आदि भजनों पर प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रतापगढ़ जिले समेत पिपलिया, मंदसौर, हरवार, फोफ्लिया, भालोट आदि गांवों से लोग पहुंचे।