23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

लैम्पस में किसानों ने चुने सदस्य

सदस्यों की ओर से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव होंगे।

Google source verification



प्रतापगढ़. जिले में चल रहे सहकारी समितियों के चुनाव के तहत दूसरे चरण में शनिवार को 6 समितियों के सदस्यों के लिए किसानों ने मतदान किया। इसके बाद रविवार को अब इन 6 समितियों के साथ ही निर्विरोध चुने गए सदस्यों की ओर से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव होंगे। नियंत्रण कक्ष प्रभारी जयपाल मीणा ने बताया कि दूसरे चरण के लिए कुल 11 समितियों के चुनाव होने थे। इसमें से वरमंडल, पानमोड़ी, चिकलाड़, नागदेड़ा व लुपड़ी सहकारी समितियों के सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने गए। जबकि खेरोट, मगरोड़ा, सेवना, रायपुर, चरी, केलामेला में सदस्यों के लिए मतदान हुआ। यहां सुबह 10 बजे से मतदान किया गया। शाम तक यहां सदस्यों का चुनाव हुआ। जबकि रविवार को निर्वाचित सदस्यों की ओर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।
खेरोट. लैम्पस के सदस्यों के चुनाव शनिवार को हुए। लैम्पस व्यवस्थापक रघुवीरङ्क्षसह ने बताया कि खेरोट में लैम्पस चुनाव में कुल 12 वार्डों में चुनाव के आवेदन आए थे। जिसमें से 7 वार्ड में निर्विरोध सदस्य निर्वाचित हुए थे। निर्वाचन अधिकारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि 5 वार्डों में 10 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। जिसमे कुल 155 मतदाता थे। जिसमें 148 ने मतदान किया। जिसमें नरेंद्र कुमावत, शंकर कुमावत, पुष्कर पाटीदार, सुरेश शर्मा, भानुप्रताप व्यास विजयी रहे। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए रविवार सुबह निर्वाचन किया जाएगा।
देवगढ़. यहां देवगढ़ सहकारी समिति में अध्यक्ष अशोक मीणा को चुना गया। जबकि उपाध्यक्ष पद पर आनंदीलाल मीणा को चुना गया। भाजपा के चुनाव प्रभारी व सामली पठार दिलीप मीणा ने बताया कि इस मौके पर बूथ प्रभारी भगवतीलाल मीणा, नानालाल मीणा, कारूलाल मीणा, नाराणलाल, देवीलाल, रमेश मीणा, नीतू मीणा, विजयलाल मीणा मौजूद रहे।