अरनोद. क्षेत्र में लगातार चार दिनों से जारी बारिश का दौर सोमवार को भी रहा। इसके साथ ही बारिश से नदी-नालों में भी पानी की आवक तेज हो गई है। खेतों में भी पानी भर गया है। इसके साथ ही लगातार बारिश के बाद गौतमेश्वर में झरने वेग से बह रहे है। झरने के बहने के बाद से ही गौतमेश्वर सहित विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों की संख्या बढऩे लग गई है। लोग यहां पहुंच कर झरनों का लुफ्त उठा रहे हैं। यहां झरने बहने से और हरियाली छाने से नजारा आकर्षक हो गया है। पुजारी ने बताया कि महादेव का रोजाना श्रंगार किया जा रहा है।
भारी बारिश से नुकसान: रोड और पुलिया क्षतिग्रस्त, सुरक्षा दीवारें ढही, विद्युत पोल भी उखड़े
प्रतापगढ़. जिले भर में लगातार चार दिनों से हो रही तेज बारिश के बाद कई जगह नुकसान हुआ है। कई जगह बिजली के पोल गिर गए हैं तो कहीं ट्रांसफार्मर ही जमीन पर आ गए।
गौरतलब है कि पीपलखूंट क्षेत्र में माही बांध के गेट खुलने के बाद से ही नदी नाले उफान पर हैं। जिसके कारण नदी के किनारे बसे गांवों में काफी नुकसान हुआ है। लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के बाद अब क्षेत्र में हुए नुकसान की तस्वीर सामने आने लगी हैं। पीपलखूंट क्षेत्र में पंचायत समिति पीपलखूंट रोड क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसी के साथ ही पीपलखूंट डाकघर व 33 केवी सब स्टेशन की चारदीवारी भी ढह गई। बस स्टैंड जाने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण अब हादसे का डर बना हुआ है।
पीपलखूंट क्षेत्र के साथ ही धरियावद क्षेत्र में भी माही नदी के आसपास बसे गांव में काफी नुकसान हुआ है। नदी के किनारे लगे विद्युत पोल भी गिर चुके हैं। जिसके कारण कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है। भारी बारिश के कारण मुख्य रूप से नदी नालों के पास के खेतों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है।