अरनोद. मेवाड़ा क्षत्रिय कुमावत समाज की ओर से राधा-कृष्ण मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं स्वर्ण कलश स्थापना का पांच दिवसीय आयोजन रविवार को कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ।
नई आबादी के महाराणा प्रताप स्टेडियम से कलश यात्रा शुरू हुई। कलश यात्रा में समाज सहित कस्बे के सभी वर्गों ने भाग लिया। कलश यात्रा नई आबादी से धूमधाम से निकाली। जिसमें सबसे आगे बैंड बाजों परभक्ति गीत पर स्वर लहरियां बिखरते हुए चल रहे थे। पीछे घोड़े पर ध्वज लिए भक्त, जीप में संत आत्मानंद सरस्वती और एक जीप में राधा-कृष्ण की प्रतिमा विराजित किए हुए थी। सभी भक्तजन बैंड बाजो की धुनों पर जमकर झूम रहे थे। पीछे महिलाएं कलश धारण किए चल रही थी। कलश यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा नई आबादी से बस स्टैंड, दर्जी चौक, सदर बाजार, तेली चौक होते हुए कुमावत समाज मंदिर पहुंची। जहां जहां हेमाद्री स्नान, देव पूजा व मंडप प्रवेश कराया गया। यहां आचार्य सुनील व्यास के सान्निध्य में सोमवार से यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कस्बे में दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।
कस्बे में निकाली गई कलश यात्रा का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अरनोद कीओर से स्वागत किया और जलपान कराया गया। कलश यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा से किया। साथ ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा रसना व जल की व्यवस्था रखी गई। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।