सालमगढ़. थाना क्षेत्र केसरपुरा उंठेल में रविवार को केलूपोश मकान में आग लग गई। आग से घर में रखा गैस सिलेंडर फटने से एक अन्य मकान में भी नुकसान हुआ। आग से पूरा मकान जलकर खाक हो गया। मकान में रखा पूरा सामान जल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। यहां गांव में नानी पत्नी दिनेश के केलूपोश मकान में अचानक आग लग गई। जिससे आग की लपटें उठने लगी। इस पर आसपास के कई लोग आग पर काबू पाने के लिए दौड़ पड़े। आग से मकान में रखा घरेलू उपयोग का सामान, खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया। इसी दौरान घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया। फटा गैस सिलेंडर उडक़र पड़ोसी के घर के बाहर जाकर गिरा। वहां भी घर में नुकसान हुआ है। सालमगढ़ पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है ।
किसान की कुएं में डूबने से मौत
प्रतापगढ़. सुहागपुरा थाना क्षेत्र के मोटीखेड़ा गांव में एक किसान की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सांैप दिया है। सुहागपुरा थाने के एएसआई भंवरलाल ने बताया कि मोटीखेड़ी गांव का रामचंद्र मीणा अपने परिवार के साथ गेहूं की कटाई कर रहा था। कुछ समय बाद परिवार के सब लोग खाना खाने बैठे। रामचंद्र मीणा उनके लिए कुएं पर पानी लेने गया। कुछ समय में वह नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में कुए पर पहुंचे। वहां प्लास्टिक की बाल्टी पानी में तैर रही थी। शंका होने पर ग्रामीणों की मदद से कुएं का पानी खाली किया गया तो रामचंद्र मीणा पानी में डूबा हुआ था। उसे बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया।