अरनोद. अरनोद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवल्दी गांव में कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर बेचते हुए एक दम्पती को गिरफ्तार किया है। मौैके से तीन ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बतताया कि पुलिस को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि देवल्दी गांव में पुना उर्फ ईस्माईल पुत्र डेरान खां निवासी देवल्दी और उसकी पत्नी सद्धिका बी द्वारा घर पर ब्राउन शुगर बेची जाती है। उसके घर पर ग्राहकों को घर पर पन्नी से ब्राउन शुगर पिलाते है। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से थानाधिकारी थाना अरनोद मय जाप्ता के देवल्दी पहुंचे। जहा पर पुना, उसकी पत्नी सद्धिका बी के कब्जे से 60 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर मिली। उसके घर पर प्रजयपालङ्क्षसह पुत्र भवरङ्क्षसह निवासी दलौदा जिला मंदसौर, संजू पुत्र प्रकाश बलाई निवासी पलासिया जिला इंदौर और चेतन पुत्र राधेश्याम नाई निवासी बदनावर थाना बदनावर जिला धार ब्राउन शुगर पीते हुए मिले। उनके पास से ब्राउन शुुगर पीने के उपकरण जब्त किए गए। ब्राउन शुगर खरीद फरोख्त की रकम 34 हजार 60 रुपए जब्त की गई। सभी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। उक्त ब्राउन शुगर कहां से लाई जाती थी? इस संबंध में पुलिस जांच की जा रही है।