-हाड़ कंपाती सर्दी के चलते लोगों का हाल बेहाल
सुबह छाया रहा कोहरा
प्रतापगढ़.
जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिर रहे तापमान के चलते सर्दी का असर बढ़ रहा है। वहीं सोमवार को सुबह कोहरा छाया रहा। इसके बाद शीतलहर से मौसम और भी सर्द हो गया। ऐसे में सर्दी के कारण लोगों को दिनभर गर्म वस्त्रों से लदे रहना पड़ा। तेज सर्दी ने समूचे क्षेत्र को अपनी जर्द में जकड़ लिया है। सुबह से ही कड़ाके की सर्दी पड़ी। सुबह कोहरे, दिन में शीतलहर और रात को गलन ने लोगों को बेहाल किए रखा। जिसके चलते उनकी दिनचर्या प्रभावित रही। सर्दी का कहर सबसे ज्यादा सुबह के समय देखने को मिल रहा है। सुबह देर तक कोहरा छाया रहता है।
धोलापानी.
तेज सर्दी के चलते फसलों पर ओस की बूंदें जमने लगी है। सर्दी के आगे सूरज की तेजी भी मंद होती लग रही है। ऐसा लगने लगा है मानो सूरज केवल रोशनी देने का काम कर रहा है। धूप का जोर कम होने से ठण्डी हवा नश्तर सी चुभो रही है।
अरनोद. क्षेत्र में कोहरा छाने लगा है। सर्दी तेज होने के साथ ही लोग सुबह से रात तक गर्म कपड़ों से लिपटे नजर आने लगे हैं। नए गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ी हुई है और दुकानों पर लोगों की भीड़ ज्यादा रहने लगी है। लोग अपनी जरुरत व पसंद के अनुसार कपड़े खरीदने आ रहे हैं। सर्दी के बढ़े अहसास के चलते लोगों की दिनचर्या में खासा बदलाव आया है। लोग जल्दी सोने व देर से उठने लगे हैं। तेज सर्दी के चलते जहां एक ओर घर के अन्दर गलन लोगों को परेशान किए रखती तो वहीं बाहर शीतलहर सताती है। ठण्डी हवाओं के चलते धूप भी कोई खास असर नहीं दिखा पा रही। जिसके चलते लोगों को धूप में भी कोई खास राहत नहीं मिल रही।
बचाव के जतन
तेज सर्दी से निजात पाने के लिए लोग दिनभर बचाव के जतन में जुटे दिखाई देने लगे हैं। दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहने के बावजूद सर्दी से राहत पाने के लिए विभिन्न तरीकों का सहारा लिया जा रहा है। कहीं अलाव जलाकर सर्दी दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है तो कहीं लोग चाय की गर्म चुस्कियों से राहत लेने का प्रयास लेते दिखाई दिए।