29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

चाय पीने से चार की तबीयत बिगड़ी, वृद्धा की मौत

Four's health deteriorated after drinking tea, old age died

Google source verification


पारसोला: बची चाय के सेंपल लिए, जांच के लिए भिजवाए
पारसोला. कस्बे के मेघवाल फला में मंगलवार रात को चाय पीने के बाद बुजुर्ग महिला समेत परिवार के चार सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को पारसोला स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां से चारों को प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में रैफर किया गया। जहां उपचार के दौरान देर रात को बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। जबकि तीन अन्य का उपचार जारी है। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जबकि घर में रखी चाय के सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए है। पुलिस ने बताया कि कस्बे के मेघवाल फला में नाथू मेघवाल के घर में मंगलवार रात को बिना दूध की चाय बनाई थी। इस चाय को उसकी पत्नी थावरी (70), पुत्रवधू कविता, प्रपोत्र मनीष और दीक्षा ने चाय पी। इस दौरान बिजली बंद थी। बिना दूध की काली चाय पीने के करीब पौन घंटे बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। चारों को उल्टियां होने लगी। वहीं परिवार के अन्य सदस्य खेत से घर आए। चारों सदस्यों की बिगड़ी हालत देखकर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर धरियावद चिकित्सालय ले जाया गया। हालत सही नहीं होने पर गंभीर होने पर चारों को प्रतापगढ़ रैफर किया गया। यहां चिकित्सालय में उपचार के दौरान देर रात को थावरी ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य सदस्यों का उपचार जारी है। पुलिस ने बुधवार को थावरी के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। वहीं घर में रखी बची हुई चाय के सेंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।